GPS को भी चकमा देकर एयर फ्यूल की स्‍मगलिंग कर रहे थे चोर, दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने धरा 

दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की अवैध तस्करी कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की अवैध तस्करी कर रहा था. क्राइम ब्रांच ने इस तस्‍करी जुड़े एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच ने मुंडका इलाके के एक गोदाम से 72,000 लीटर ATF जब्त किया गया है.  इस गिरोह की वजह से हर महीने देश को 1.62 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा था. लेकिन क्राइम ब्रांच के इस एक्‍शन ने देश को इस नुकसान से बचाया है. 

6 गिरफ्तार, 2 हिरासत में 

पुलिस ने इस गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 और लोगों को हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों में गोदाम मालिक, ड्राइवर, हेल्पर, ट्रांसपोर्टर और ATF खरीदने वाला लोग शामिल है. बताया जा रहा है कि 22 जून 2025 को हेड कॉन्स्टेबल सुनील को एक पुख्ता सूचना मिली थी.

इसके बाद मुंडका गांव के एक सीक्रेट गोदाम पर छापेमारी की गई. इस दौरान मौके पर तीन ऑयल टैंकर मिले जिनमें प्रत्येक में 24,000 लीटर ATF भरा हुआ था. यह फ्यूल पाइपों की मदद से बैरल में निकाला जा रहा था. इसके अलावा, 2 पिकअप ट्रक, 6 नकली डिप रॉड, डुप्लीकेट मास्टर चाबियां, ATF से भरे बैरल, और 1.05 लाख रुपये कैश भी बरामद हुआ. 

कैसे हो रहा था पूरा खेल

ATF को HPCL असौदा डिपो, बहादुरगढ़ से IGI एयरपोर्ट के लिए रवाना किया जाता था. लेकिन बीच रास्ते में आरोपी ड्राइवर और गोदाम मालिक मिलकर GPS से ट्रैकिंग छिपाते और टैंकर को मुंडका गोदाम में मोड़ देते. यहां पर डुप्लीकेट चाबियों से टैंकर खोलकर फ्यूल निकाला जाता. इसके बाद नकली डिप रॉड से सही मात्रा दिखाकर डिलीवरी का धोखा दिया जाता. निकाले गए ATF को मिनरल टरपेंटाइन ऑयल (MTO) बताकर खुले बाजार में बेचा जाता, जो इंक और पेंट इंडस्ट्री में इस्तेमाल होता है. 

बरामद सामान 

3 टैंकर (प्रत्येक में 24,000 लीटर ATF)
6 डिप रॉड (जिनमें कुछ फर्जी)
2 पाइप
3 भरे बैरल + 2 आधे भरे बैरल ATF
9 खाली बैरल
3 डुप्लीकेट चाबियां 
3 टैंकर लॉक
2 पिकअप ट्रक
1.05  लाख रुपये नकद

जब्त ATF और टैंकर को तेल कंपनी को सुपुर्द कर दिया गया है. 

गिरफ्तार आरोपियों की प्रोफाइल

1. गया प्रसाद यादव (43): गोदाम मालिक और मास्टरमाइंड, पहले खुद टैंकर ड्राइवर रह चुका है। ATF 30 रुपये प्रति लीटर में खरीदकर 50 रुपये प्रति लीटर में बेचता था. 
2. राजकुमार चौधरी (53): ATF खरीददार, 40 रुपये प्रति लीटर में खरीदता और 43–50 रुपये प्रति लीटर में बेचता. 
3. अशपाल सिंह भुल्लर (53): ट्रक मालिक, जिनमें 3 जब्त ट्रक शामिल हैं. 
4. राम भरोसे यादव (44): ड्राइवर, जिसे 1500 रुपये प्रति ट्रिप मिलता था. 
5. अंजय रॉय (41): ड्राइवर, जिसे भी 1500 रुपये प्रति ट्रिप मिलता था. 
6. सुभोध कुमार यादव (32): ड्राइवर, 1500 रुपये प्रति ट्रिप. 
7. परवीन कुमार यादव (25): हेल्पर, 700 रुपये प्रति ट्रिप. 
8. परवीन कुमार यादव (19): हेल्पर, 700 रुपये प्रति ट्रिप. 

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के खिलाफ  क्राइम ब्रांच थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है, जिससे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Cloudburst: Doda में बादल फटने से कई घर तबाह, सामने आई भयानक तस्वीरें | Flash Flood
Topics mentioned in this article