दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक ऐसे लुटेरे को पकड़ा जो लगातार अलग-अलग जगहों से ATM तोड़कर पैसा निकाल रहा था. इसके गैंग से जुड़े 2 सदस्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक उनकी टीम ने एक सूचना के बाद आरोपी वकील को 28 फरवरी को वसंत कुंज इलाके के नेल्सन मंडेला मार्ग से पकड़ा, उसके पास से एक पिस्टल और 4 कारतूस बरामद हुए, आरोपी वकील मेवात के नूह का रहने वाला है,उसकी तलाश एटीम तोड़ने के 12 मामलों में थी.
पुलिस के मुताबिक वकील ऐसे एटीम को निशाना बनाता जो सुनसान इलाके में होते और जहां पर सिक्योरिटी गार्ड नहीं होते थे. इस गैंग के लोग पहले ATM के CCTV कैमरों में काला स्प्रे कर देते थे,फिर गैस कटर से एटीएम मशीन तोड़कर गाड़ी में भरकर ले जाते थे.
स्पेशल सेल ने इसी गैंग से जुड़े लियाकत और शमशाद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था,ये लोग दिल्ली में अब तक 12 से ज्यादा एटीएम तोड़कर करीब डेढ़ करोड़ रुपये निकाल चुके हैं.