- वसंत कुंज साउथ थाना क्षेत्र में लव-जिहाद का मामला सामने आया है
- मोहम्मद रेहान शादी का झांसा देकर लड़की को फंसाने के आरोप में गिरफ्तार.
- रेहान पर कई सालों तक लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है.
- शादी की बात करने पर आरोपी ने इनकार किया, लड़की ने तेजाब पी लिया.
साउथ दिल्ली के वसंत कुंज साउथ थाना इलाके में लव-जिहाद जैसा एक मामला सामने आया है. एक लड़की को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाने और उसेक साथ शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. उसकी पहचान मोहम्मद रेहान के रूप में हूई है. उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि डीसीपी अमित गोयल ने की है. एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ के रूप में काम करे वाला आरोपी वसंत कुंज साउथ थाना इलाके के शंकर कैंप में लड़की के पड़ोस में ही रहता है.
शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध
लड़की के परिवार का आरोप है, कि युवक पिछले कई सालों से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता आ रहा था. 18 जून को जब लड़की ने शादी की बात की तो उसने इनकार कर दिया. जिसके बाद पीड़ित लड़की ने तेजाब पी लिया. गंभीर हालत में उसे वसंत कुंज के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब उसकी स्थिति वहां भी नहीं सुधरी तो उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां वह आईसीयू में एडमिट है.
हाथों में कलावा बांधता है आरोपी मोहम्मद रेहान
खुलासा हुआ है कि आरोपी मोहम्मद रेहान अपने हाथों में कलावा बांधता है और खूब फोटो खींचता है. ठाट वाली जिंदगी जीना इसका शौक है. उसके कई फोटो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. लड़की के परिवार का कहना है कि आरोपी उनकी बेटी को ब्लैकमेल करके उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. पीड़ित परिवार चाहता है कि आरोपी के ऊपर पुलिस सख्त कार्रवाई करे और उनकी बेटी को इंसाफ मिल सके.