प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली के छतरपुर इलाके में सीडीआर चौक में कुछ लोगों ने चौराहे पर बनी मज़ार तोड़ दी. मजार को तड़के तोड़ा गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को अरेस्ट किया है.आरोपी रंजीत और कनिष्क दारापुर के रहने वाले हैं, इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि जुलाई माह में इसी मज़ार का सामान और ईंट-पत्थर उठाती एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था. महिला ने आरोप लगाया था कि बीच चौराहे पर बनी इस मज़ार की वजह से जाम लगता है.
Featured Video Of The Day
Top Headlines May 19: Jyoti Malhotra Arrested | Abu Saifullah killed in PAK | Operation Sindoor