दिल्ली पुलिस ने एक्टिव की बांग्लादेश सेल, अवैध प्रवासियों पर कस रही नकेल

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस अभियान चला रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों से जुड़े अवैध प्रवासन और अपराधों की जांच को तेज़ करने के लिए 'बांग्लादेश सेल' को फिर से सक्रिय कर दिया है. यह सेल दो दशकों पहले शुरू किया गया था, जिसमें उन पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था जो बांग्लादेशी भाषा से परिचित हैं. इन कर्मचारियों की मदद से दिल्ली पुलिस अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान और गिरफ्तारी में तेजी ला रही है.

यह सेल दिल्ली पुलिस की सभी डिस्ट्रिक्टों में मौजूद है और अब इसे पूरी तरह से सक्रिय किया गया है. खास बात यह है कि कुछ पुलिसकर्मियों को पश्चिम बंगाल में भी तैनात किया गया है, ताकि वहां से पकड़े गए संदिग्धों के पते की तुरंत पुष्टि की जा सके. बताया जा रहा है कि अधिकतर संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक पश्चिम बंगाल के पते को अपना पता बताते हैं.

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस अभियान चला रही है. इसी के तहत सोमवार को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज में पुलिस ने काॅलोनियों में जाकर पहचान पत्र वेरिफिकेशन अभियान चलाया. इस अभियान में 11 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस उनके देश प्रत्यर्पित कर दिया गया.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले में हमने बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों की पहचान करने के लिए एक सत्यापन अभियान चलाया. इसके लिए विशेष टीमें बनाई गईं और लगभग दो हजार लोगों का सत्यापन किया गया. उनके दस्तावेजों की भी जांच की गई और कुछ की प्रक्रिया अभी चल रही है. इस अभियान के दौरान, हमने 12 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को देश से निष्कासित किया है. इनमें से एक व्यक्ति ऐसा था, जो पहले भी ड‍िपोर्ट हो चुका था और फिर से भारत में प्रवेश करके दिल्ली में पाया गया. उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे, जिसे हमने पकड़ा और डिपोर्ट किया.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law: CJI ने सरकार से पूछा, वक्‍फ बाई यूजर क्‍यों हटाया? | Breaking News | NDTV India