दिल्ली: चाइनीज मांझे से युवक का गला कटने के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, दो लोग गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के लिए कदम उठाए हैं और अब पूरी दिल्ली में चाइनीज मांझा बेचने वालों को पकड़ा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में एक बार फिर जानलेवा चाइनीज मांझे ने एक मासूम की जान ले ली है. यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार शाम को बाड़ा हिंदूराव इलाके के रानी झांसी फ्लाईओवर पर हुआ, जहां एक स्कूटी सवार युवक की गर्दन में चाइनीज मांझा उलझ गया और गहरा कट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के लिए कदम उठाए हैं और अब पूरी दिल्ली में चाइनीज मांझा बेचने वालों को पकड़ा जा रहा है.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन

दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए चाइनीत मांझे के खिलाफ दो दिन में बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने इस दौरान 1170 रील बरामद किए हैं और दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पहले मामले में उत्तम नगर से 922 रील की बरामदगी की गई है. आरोपी राजू चौरसिया सोशल मीडिया से इस मांझे की बिक्री करता था. वहीं दूसरा मामला कमला मार्केट का है, जहां से 248 रील बरामद किए गए हैं. आरोपी आरिब खान कपड़े की दुकान छोड़कर मांझा बेचने लगा था. दोनों के खिलाफ क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज की है. 

बैन के बावजूद बिक रहा है जानलेवा मांझा

दिल्ली सरकार और NGT द्वारा चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद यह मांझा खुलेआम बाजारों में बिक रहा है. चाइनीज मांझा नायलॉन और मेटल से बना होता है, जो न सिर्फ इंसानों बल्कि पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित होता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Traffic Jam: मरघट वाले हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़, त्योहारों में Traffic Jam | Delhi News