1 hour ago
नई दिल्ली:

दिल्ली-NCR में सोमवार रात से झमाझम बारिश का दौर (Delhi-NCR Heavy Rain) जारी है. रात करीब 12 बजे से लगातार तेज बारिश हो रही है. कुछ इलाकों में सड़के जसे तालाब में तब्दील हो गई है. कई जगहों पर बारिश अब भी जारी है. बरसात ने एक तरफ तो लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है तो वहीं दूसरी तरफ जलभराव से जूझना पड़ रहा है. बता दें कि इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में शनिवार तो मूसलाधार बारिश हुई थी. हालांकि मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को भी बारिश का अनुमान जताया था. दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है.

RAIN LIVE UPDATE....

Aug 12, 2025 09:50 (IST)

Rain LIVE: असम के कोकराझार में सड़कें पानी से लबालब

असम के कोकराझार का भी भारी बारिश से बुरा हाल है. रिहायशी इलाकों में सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है. लोग पानी में होकर गुजरने को मजबूर हैं. 

Aug 12, 2025 09:49 (IST)

Rain LIVE: राजौरी में बारिश से भरा पानी

दिल्ली-एनसीआर के अलावा देश के दूसरे हिस्सों का भी बारिश से बुरा हाल है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी शहर के कई हिस्सों में बारिश के बाद जलभराव की स्थिति देखने को मिली.

Aug 12, 2025 07:26 (IST)

Delhi-NCR Rain LIVE: दिल्ली के राव तुला राम मार्ग की सड़कें बनीं तालाब

दिल्ली के राव तुला राम मार्ग का बारिश के बहुत बुरा हाल है. सड़कों पर पानी भरा हुआ है. वाहनों की रफ्तार जैसे थम सी गई है. वाहन चालकों को काफी सावधानी से वहां से गुजरना पड़ रहा है. 

Aug 12, 2025 07:01 (IST)

Delhi-NCR Rain LIVE: बारिश वाली आफत से कब मिलेगी राहत?

दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले तमाम लोग बारिश से काफी परेशान हो चुके हैं. खासतौर पर वो लोग, जिन्हें काम के लिए रोज बाहर निकलना पड़ता है. इन सभी के मन में यही सवाल है कि आखिर कब इस बारिश वाली आफत से राहत मिलेगी? 

Aug 12, 2025 06:56 (IST)

Delhi-NCR Rain LIVE: उमस और गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मंगलवार 12 अगस्त को पूरे दिन बारिश हो सकती है. इस दिन अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 

Aug 12, 2025 06:54 (IST)

Delhi-NCR Rain LIVE: आज तूफान के साथ बारिश का अनुमान-IMD

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए तूफान के साथ बारिश का अनुमान जाहिर किया है. इस दौरान तापमान गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है. 

Advertisement
Aug 12, 2025 06:52 (IST)

Delhi-NCR Rain LIVE: धौला कुआं-गुरुग्राम रोड पर भरा पानी

दिल्ली के धौला कुआं-गुरुग्राम रोड का बारिश से बहुत बुरा हाल है. सड़कें पानी से लबालब दिखाई दे रही हैं. वाहनों की रफ्तार जैसे थम सी गई है. 

Aug 12, 2025 06:47 (IST)

Delhi-NCR Rain LIVE: नोएडा के सरफाबाद की सड़कों पर भरा पानी

नोएडा सेक्टर 73 के सरफाबाद इलाके में बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है. वाहनों का वहां से निकलना मुश्किल हो रहा है. लोग पानी में घुसकर एक जगह से दूसरी जगहों पर जा रहे हैं.

Advertisement
Aug 12, 2025 06:45 (IST)

Delhi-NCR Rain LIVE: अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में 13 अगस्त तक हल्की बारिश, 14 से 17 अगस्त के बीच मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. बदलते हवाओं के पैटर्न से मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है. ऐसे में तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.

Aug 12, 2025 06:42 (IST)

Delhi-NCR Rain LIVE: बारिश ने उमस से दी राहत

दिल्ली-नोएडा में रक्षाबंधन के दिन बहुत तेज बारिश हुई थी. जिसके बाद से उमस बढ़ गई थी. गर्मी से लोगों का बुरा हाल था. बारिश ने लोगों को उमस से राहत जरूर दी है.

Advertisement
Aug 12, 2025 06:40 (IST)

Delhi-NCR Rain LIVE: सुस्त पड़ा मॉनसून फिर हुआ तेज

मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार और रविवार को हल्की बारिश का अनुमान जाहिर किया था. 9 अगस्त को हुई तेज बारिश के बाद मानसून सुस्त पड़ गया था. लेकिन सोमवार रात से तेज बारिश जारी है.

Aug 12, 2025 06:38 (IST)

Delhi-NCR Rain LIVE: दिल्ली-NCR में हो रही मूसलाधार बारिश

दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में सोमवार रात से ही तेज बारिश हो रही है. सुबह भी तेज बारिश का दौर जारी है

Advertisement
Aug 12, 2025 06:35 (IST)

Delhi-NCR Rain LIVE:कर्तव्य पथ पर भरा पानी

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर लगातार हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Gwalior में धमाके की साजिश नाकाम, Rajasthan से Lawrence Bishnoi के 6 गुर्गे गिरफ्तार |Breaking