दिल्ली में OYO कर्मचारियों से मारपीट,हाउसकीपिंग ऑपरेटर के खिलाफ केस दर्ज

OYO ने अपनी टीम को पूरा सपोर्ट देने का भरोसा दिलाया है और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. कंपनी ने कहा है कि वह अब अपने फील्ड स्टाफ की सुरक्षा के नियमों और व्यवस्था की समीक्षा कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नांगलोई में होटल स्टाफ से मारपीट.
नई दिल्ली:

दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक होटल में हुए बवाल ने हर किसी को चौंका दिया है. ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी कंपनी OYO ने अपने दो कर्मचारियों पर हुए जानलेवा हमले (Delhi Crime News) के बाद हाउसकीपिंग ऑपरेटर उज्जवल भारद्वाज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. OYO की ऑडिट टीम 18 जून को अपनी रूटीन चेकिंग के लिए होटल कम्फर्टज इन पहुंची थी. वहां टीम को बुकिंग रिकॉर्ड में गड़बड़ियां नजर आईं. जांच में सामने आया कि होटल में 7 कमरे बिना कंपनी के सिस्टम में रिकॉर्ड किए किराए पर दिए जा रहे थे, और इनसे होने वाली कमाई सीधे ऑपरेटर उज्जवल भारद्वाज की जेब में जा रही थी.

OYO कर्मचारियों से मारपीट

जब ये धोखाधड़ी उजागर हुई, तो उज्जवल बौखला गया. उसने होटल में आकर सभी CCTV कैमरे बंद कर दिए और OYO के दोनों कर्मचारियों पर लोहे की चेन से बुरी तरह हमला कर दिया. दोनों को गंभीर चोटें आईं. इसके बाद OYO ने उसी दिन पुलिस में उज्जवल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. आरोप है कि उज्जवल भारद्वाज अब भी OYO के स्टाफ को धमका रहा है. व्हाट्सऐप स्टेटस पर वह कर्मचारियों के नाम लेकर उन्हें डराने और अंजाम भुगतने की चेतावनी दे रहा है. इससे डरे-सहमे कर्मचारी अब पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

OYO ने अपनी टीम को दिया सपोर्ट देने का भरोसा

इस पूरे मामले पर OYO के रीजनल हेड पावस शर्मा ने कहा कि उज्जवल न सिर्फ इस होटल का ऑपरेटर है बल्कि एक और OYO होटल, होटल वेल इन भी चला रहा है. वहां उसने अब गुंडों को तैनात कर दिया है, ताकि हमारी टीम वहां ऑडिट न कर सके. यह सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन नहीं बल्कि एक आपराधिक हरकत है.

आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

OYO ने अपनी टीम को पूरा सपोर्ट देने का भरोसा दिलाया है और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. कंपनी ने कहा है कि वह अब अपने फील्ड स्टाफ की सुरक्षा के नियमों और व्यवस्था की समीक्षा कर रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में 'वोट चोरी' के मुद्दे का जमीन पर कितना असर? | Election Cafe
Topics mentioned in this article