दिल्ली : 3,000 रुपयों के लिए बदमाशों ने दो लोगों को पत्थरों से पीटा, एक की मौत; घटना CCTV में कैद

सीसीटीवी के फुटेज में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के, पहले दो लड़कों को बुरी तरह पत्थरों से मारते हैं और फिर उठाकर नाले में फेंककर अधमरा करके फरार हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जमीन पर गिरे युवक पर पत्‍थर से प्रहार करते हुए लुटेरे 
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के संगम विहार इलाके में 20 दिसंबर की रात को दिल दहला देने वाला CCTV सामने आया है. सीसीटीवी के फुटेज में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के, पहले दो लड़कों को बुरी तरह पत्थरों से मारते हैं और फिर उठाकर नाले में फेंककर अधमरा करके फरार हो जाते हैं.

असल मे जांच में पता चला कि पंकज और जतिन नाम के दो दोस्त एक बर्थडे पार्टी से देर रात 2 बजे लौट रहे थे तभी एक गली में कुछ लड़कों ने उन्हें रोका और अपनी कीमती चीजें उनको सौंपने को कहा. पीड़ितों ने जब कहा पैसे क्‍यों दें तो 'लुटेरों' ने इन दोनों को बुरी तरह पीटा. सड़क पर गिराकर पत्‍थरों से पीटा और नाले में फेंककर 3,000 रुपए लूटकर फरार हो गए.

दिल्ली : शादी से नाराज लड़की के घरवालों ने पीट-पीटकर लड़के को किया अधमरा, गुप्तांग भी काटा  

पुलिस ने एक आरोपी रमजान, जो संगम विहार का ही रहने वाला है, को गिरफ्तार कर लिया है बाकी की तलाश जारी है. पुलिस ने IPC की धारा 394,34 की एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में घायल जतिन की इलाज़ के दौरान मौत हो गई जबकि उसका दोस्‍त घायल है. मामले से जुड़े बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

Featured Video Of The Day
Vrindavan में Brahmins उपाधियों पर दिए Controversial Statement को लेकर क्या बोले Rambhadracharya?
Topics mentioned in this article