दिल्ली के मोबाइल स्टोर में चोरी
दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज साउथ मे चोरों ने मोबाइल शोरूम से लाखों रुपए के मोबाइल फोन चुरा लिए. 24 सितंबर की सुबह 3 बजे के आसपास चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. चोर महज चार से पांच मिनट के अंदर पूरी दुकान को खाली कर देते है और लाखों रुपए के मोबाइल फोन लेकर फरार हो जाते हैं. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है सीसीटीवी की मद्द से आरोपियों की तलाश की जा रही है.
चोरी का जो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. उसमें साफ दिख रहा है कि 3 नकाबपोश मोबाइल शोरूम में दाखिल होते हैं उसके बाद सभी मोबाइल फोन को बोरों में भरना शुरू कर देते हैं. एक चोर बोरा पकड़ा रहता है और बाकी दो चोर पूरी फुर्ती के साथ मोबाइल फोन के बॉक्स उठाकर उन्हें बोरे में डाल रहे हैं. इस चोरी के वीडियो को सोशल मीडिया पर कई जगह शेयर भी किया गया है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
IND Vs AUS Semi-Final Update: Team India विजयरथ पर सवार... शहर-शहर जीत का जश्न | NDTV India