दिल्‍ली : नाबालिग लड़की का किडनैपर गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित किया एक लाख रुपये का इनाम

आरोपी 11 अगस्त 2019 को बदरपुर इलाके से उस वक्त 13 साल की पीड़िता को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले गया था. इसके बाद वह काफी समय तक नेपाल में रहा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिहार के पुरुलिया से 28 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी 2019 में दिल्ली के बदरपुर इलाके से एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर ले गया था. गौरतलब है कि पीड़िता ने इसी साल मार्च में नेपाल में एक बच्ची को भी जन्म दिया. हालांकि आरोपी ने उससे शादी नहीं की थी. दिल्ली पुलिस ने आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

क्राइम ब्रांच के डीसीपी विचित्रवीर के मुताबिक, एक सूचना पर आरोपी नादिर को बिहार के पुरुलिया से 13 सितंबर को गिरफ्तार किया गया. उसके साथ पीड़िता और उसकी बेटी को भी बरामद किया गया. आरोपी 11 अगस्त 2019 को बदरपुर इलाके से उस वक्त 13 साल की पीड़िता को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले गया था. इसके बाद वह काफी समय तक नेपाल में रहा. पीड़िता ने इसी साल मार्च में नेपाल में एक बच्ची को जन्म दिया. उसके बाद आरोपी बिहार आ गया था. आरोपी को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया हुआ था. पुलिस ने पीड़िता का कोर्ट में बयान दर्ज करा दिया है.

Featured Video Of The Day
26/11 Mumbai Attack का क्या है Dubai कनेक्शन, NIA को बताएगा Tahawwur Rana ?
Topics mentioned in this article