दिल्ली में अतुल सुभाष जैसा केस! 31 दिसंबर की शाम पति ने की खुदकुशी, आखिरी मैसेज में पत्नी पर लगाए कई आरोप

पुलिस ने मृतक पुनीत का फोन रिकवर कर लिया है. अब उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. फिलहाल पुलिस आरोपों की जांच कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पत्नी से परेशान युवक ने की आत्महत्या.
नई दिल्ली:

साल 2024 जाते-जाते दिल्ली के मॉडल टाउन में रहने वाले एक परिवार को कभी न भुला पाने वाला गम दे गया. 31 दिसंबर की शाम को मॉडल टाउन इलाके के कल्याण विहार में रहने वाले पुनीत खुराना ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी (Delhi Men Suicide) कर ली. पुनीत की शादी साल 2016 में शादी हुई थी. उनका पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा था. पुनीत के परिवार का आरोप है वह अपनी पत्नी से परेशान थे. पुनीत ने 59 मिनट का एक वीडियो भी बनाया है, जो कि पुलिस के पास है. इस केस को देखकर एक बार फिर अतुल सुभाष सुसाइड केस की याद आ गई.

पत्नी से फोन पर बात कर लगाई फांसी

परिवार के मुताबिक पुनीत ने आखिरी बार पत्नी से फोन पर बात की थी. वहीं पुलिस का कहना है कि फोन पर दोनों की बिजनेस को लेकर बात हुई थी. दरअसल पुनीत और उनकी पत्नी का बेकरी का बिजनेस था. दोनों उसमें पार्टनर थे. परिवार का आरोप है कि पत्नी का कहना था कि उनका तलाक का केस चल रहा है इसका ये मतलब नहीं है कि वह उसको बिजनेस से अलग कर देंगे.

पत्नी से परेशान था युवक, दे दी जान

परिवार का कहना है कि पुनीत की पत्नी ने दोनों की बातचीत की कॉल रिकार्डिंग करके किसी रिश्तेदार को भेज दी थी. जिसके बाद पुनीत ने जान दे दी. पुलिस ने मृतक पुनीत का फोन रिकवर कर लिया है. अब उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. फिलहाल पुलिस आरोपों की जांच कर रही है. 

मां बोलीं- मेरे बच्चे को टॉर्चर किया गया

बिलखती मां ने कहा कि मेरे बच्चे को टॉर्चर किया है पैसो के लिए. मेरे बच्चे को पैसे के लेनदेन को लेकर टॉर्चर करते थे. मेरा बच्चा सीधा था. उस दिन रात को बहुत ज्यादा टॉर्चर किया तीनों ने मिलकर.

पुनीत की बहन ने बताया कि 30 सितंबर को डिवोर्स केस का मामला लगभग फाइनल था. कुछ प्रोसेस बाकी था. उन्होंने मेरे भाई को बहुत टॉर्चर किया. उसने कुछ ईमेल आईडी मांगा था. इसके बाद भाई का इंस्टाग्राम हाइक कर लिया. भाई ने नाराज होकर फोन किया  कि सब कुछ कोर्ट के हिसाब से हो रहा है तो फिर क्या दिक्कत है. उसने मेरे भाई को खूब खरीखोटी सुनाई.

रोहिणी का घर पत्नी के परिवारवालों ने बेचा, लेकिन पैसे नहीं दिए 

बहन ने ये भी बताया कि मेरे पापा का रोहिणी में घर था. उनके परिवार वालों ने कहा था कि सेलआउट करवा देंगे क्योंकि वो प्रोपर्टी का काम करते थे. मेरे भाई ने ट्रस्ट में बोल दिया था कि आप बिकवा दो. वो घर बिक गया. उन्होंने वो पैसे रख लिए. कहा कि जरूरत है ब्याज देंगे. पैसे भी नहीं दिए और ब्याज भी नहीं दिया. उसके बाद बोला कि आपको आसपास कोई फ्लोर ले देंगे. फ्लोर भी नहीं लेकर दिया. ये फ्लोर मनिका के नाम था.ये दिया, लेकिन कहा था कि आपके नाम कर देंगे लेकिन नहीं किया. इन्हीं सब मुद्दों पर तनाव था. बहन ने बताया कि भाई ने फांसी से पहले 59 मिनट का एक वीडियो भी बनाया है.

Advertisement

फिर याद आया अतुल सुभाष केस 

पुनीत की आत्महत्या ने अतुल सुभाष आत्महत्या केस की यादें एक बार फिर से ताजा कर दी हैं. पिछले दिनों यह मामला खूब चर्चा में रहा. अतुल सुभाष ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर जान दे दी थी. जिसके बाद उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया गया था. पुनीत का परिवार भी उनकी मौत की वजह पत्नी को बता रहा है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | UGC Rules Controversy: UGC पर अगड़ों-पिछड़ों में लड़ाई!