दिल्ली के नांगलोई में लगी भीषण आग, एक शख्स ने दूसरी मंज़िल से कूदकर बचाई जान

गैस लीक होने की वजह से एक घर की पहली मंजिल पर आग लग गई थी. ये आग तेजी से ऊपर की मंजिलों की ओर बढ़ रही थी. ऐसे में ऊपरी मंजिल में रहने वाले लोग काफी डर गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्‍ली के नांगलोई में बिल्डिंग में लगी आग...
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के नांगलोई में बीती रात भीषण आग लग गई, जिसके बाद काफी अफरातफरी मच गई. आग लगने से कई लोग बिल्डिंग में फंस गए थे, जिनमें से एक ने दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि, इतनी ऊंचाई से कूदने के बाद उसे काफी चोट आई, जिसके बाद उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इमारत में आग लगी हुई, जो बढ़ती ही जा रही है. इस बीच नीचे फायर ब्रिगेड की गाडि़यां भी आग बुझाने के लिए पहुंच गईं, लेकिन इस दौरान एक शख्‍स दूसरी मंजिल से कूद गया. ये मंजर काफी खौफनाक था. 

बताया जा रहा है कि गैस लीक होने की वजह से एक घर की पहली मंजिल पर आग लग गई थी. ये आग तेजी से ऊपर की मंजिलों की ओर बढ़ रही थी. ऐसे में ऊपरी मंजिल में रहने वाले लोग काफी डर गए. 

Featured Video Of The Day
Super Typhoon Ragasa: China में 'महा-तूफ़ान' का RED ALERT! | शहर खाली, फ़्लाइटें बंद, मचा हाहाकार!
Topics mentioned in this article