दिल्ली: बीड़ी देने से मना करना पड़ा महंगा, गुस्साए लोगों ने पीट-पीटकर ले ली जान

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित के पास आकर बीड़ी मांगी लेकिन उसने इनकार कर दिया. गुस्साए आरोपी ने कड़े से उसके सिर पर कई बार वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली में बीड़ी न देने पर युवक की हत्या. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

देश में ये हो क्या रहा है. कर्नाटक में 5 रुपए के नाश्ते के लिए बच्चे की जान ले ली गई तो अब राजधानी दिल्ली में एक बीड़ी के लिए एक शख्स को जान से मार डाला. जान की कीमत मानो बहुत सस्ती होती जा रही है, जो छोटी-छोटी चीजों के लिए जान ले ली जाती है. मामला पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके (Delhi Murder On Beedi) का है. यहां पर एक व्यक्ति ने कुछ युवकों ने बीड़ी देने से इनकार क्या किया इसकी कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ी.

ये भी पढ़ें-जान की कीमत सिर्फ इतनी...?, 5 रुपये के नाश्ते के लिए बच्चे ने 8वीं क्लास के लड़के को चाकू घोंपकर मार डाला

बी़ड़ी नहीं देने पर पीटकर हत्या

बी़ड़ी ना मिलने से गुस्साए लोगों ने शख्स के सिर पर कड़े से कई बार वार कर दिया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. इलाज के कुछ घंटों बाद ही उसकी मौत हो गई. ये जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. मृतक का नाम कन्हैया है, उसकी उम्र 33 साल थी. सोमवार देर रात कुछ लोगों ने उसकी जान ले ली. 

घायल हालत में चलकर पहुंचा अस्पताल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित के पास आकर बीड़ी मांगी लेकिन उसने इनकार कर दिया. गुस्साए आरोपी ने कड़े से उसके सिर पर कई बार वार किया, जिससे वह घायल हो गया. घायल होने के बावजूद वह खुद ही गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल गया, जहां उसे चिकित्सा सहायता दी गई.  बिना कोई कानूनी मामले की सूचना दिए उसे छुट्टी दे दी गई.

इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

हालांकि, कुछ घंटों बाद पीड़ित की हालत बिगड़ गई और उसे फिर से अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मंगलवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को अस्पताल से उसकी मौत की सूचना मिली. जिसके बाद कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 

CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. घटनाओं का पूरा क्रम जानने के लिए स्थानीय स्तर पर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.

Advertisement

इनपुट- भाषा के साथ

Featured Video Of The Day
Syed Suhail |भारत की धरती पर Putin का स्वागत, अब सबकी नजर इस Deal पर | India Russia | Modi | Putin
Topics mentioned in this article