दिल्‍ली सरकार कराएगी टैलेंट हंट, 'हौसलों की उड़ान’ में इन 6 विधाओं की होगी प्रतियोगिताएं

दिल्‍ली सरकार 70 विधानसभाओं में टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है.‘हौसलों की उड़ान’ योजना के तहत टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन कराएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली सरकार 70 विधानसभाओं में 'हौसलों की उड़ान' योजना के तहत टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है.
  • इस योजना के लिए इस वित्त वर्ष में दिल्ली सरकार ने पांच करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है
  • इसमें गायन, नृत्य, कविता, शिल्प कला, विजुअल आर्ट, डिजिटल आर्ट और थिएटर की छह विधाओं को शामिल किया गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

अभी तक कई चैनल्स पर आपने टैलेंट हंट की प्रतियोगिता को होते देखी होगी, लेकिन अब दिल्‍ली सरकार 70 विधानसभाओं में टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है. इस प्रतियोगिता में दिल्ली के 50 लाख युवा भाग ले सकते हैं. दिल्ली सरकार ‘हौसलों की उड़ान' योजना के तहत टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन कराएगी. मुख्यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने कहा कि पूरे देश में यह पहली और ऐतिहासिक योजना है, जो दिल्ली में लागू की जा रही है. दिल्‍ली सरकार ने इस योजना के लिए इस वित्त वर्ष में 5 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है.

दिल्ली सरकार की मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में ‘हौसलों की उड़ान' को मंजूर कर लिया गया है. इस बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री, मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली के युवाओं की प्रतिभा खोजने के लिए इस योजना का खाका बेहद ही समझदारी व समर्पण भाव से तैयार किया गया है, जिससे युवाओं की प्रतिभा निखरे, वे नाम कमाएं और देश की राजधानी दिल्ली का नाम भी ऊंचा करें. 

किस विधा में होगी टैलेंट हंट प्रतियोगिता 

उन्‍होंने कहा कि दिल्ली के युवाओं में गीत, संगीत, आर्ट, डिजिटल आर्ट, विजुअल आर्ट के बहुत सारे टैलेंट हैं, जिनको मंच नहीं मिल पाता. बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं जो प्राइवेट चैनलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा की पहचान कर पाते हैं या मुंबई जा पाते हैं. उन्हीं युवाओं के हौसलों को उड़ान देने, प्रतिभा को पहचान देने के लिए "हौसलों की उड़ान" शुरू की गई है. इसमें हम पूरी दिल्ली के कोने-कोने में और खासतौर पर दिल्ली के स्लम्स में, झुग्गी बस्तियों में, अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले जो युवा-युवतियां हैं, उनके टैलेंट की पहचान करने की यह विशेष योजना है. 

प्रतियोगिता में इन छह कलाओं में ले सकेंगे भाग

कला और संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने जानकारी दी कि दिल्ली की सभी विधानसभाओं में टैलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और उसके बाद हर विधानसभा से टैलेंट का पूल इकट्ठा करके जोनल लेवल पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. “हौसलों की उड़ान” के लिए छह प्रकार की कलाएं चुनी गई हैं, इनमें गायन, नृत्य, कविता, शिल्प कला विजुअल आर्ट, डिजिटल आर्ट और थिएटर शामिल हैं. सभी श्रेणियों में दिल्ली की कला की पहचान करके राज्य स्तर की एक मेगा टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस फाइनल प्रतियोगिता का नाम मुख्यमंत्री से जुड़ा होगा.

Featured Video Of The Day
जिस Dead बहू के चक्कर में फंसे ससुराल वाले, 2 साल बाद मिली जिंदा! UP Police भी हैरान | Auraiya Case
Topics mentioned in this article