क्या दिल्ली वालों को मिलती रहेगी मुफ्त बिजली, कैबिनेट में आज होगा फैसला!

दिल्‍ली में फ्री बिजली सब्सिडी से लेकर ईवी पॉलिसी तक कई अहम मुद्दे हैं, जिन पर आज फैसला होना है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन मुद्दों में से किन किन पर कैबिनेट की मुहर लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्‍ली में क्‍या फ्री बिजली सब्सिडी स्‍कीम जारी रहेगी...
नई दिल्‍ली:

दिल्ली वालों को क्‍या मुफ्त बिजली मिलती रहेगी... आज दिल्ली कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है, जिसमें बिजली सब्सिडी योजना को जारी रखने पर चर्चा के फैसले पर मुहर लगेगी. फिलहाल दिल्ली में उपभोक्ताओं को सरकार 200 यूनिट तक सब्सिडी दे रही है. वहीं, 200 से 400 यूनिट खर्च होने पर सरकार बिल का 50% या अधिकतम 800 रुपये की सब्सिडी देती है. अब इस योजना को बढ़ाए जाने के मुद्दे पर आज दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता को फैसला लेंगी.

दिल्ली मंत्रिमंडल ने हाल ही में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बिजली सब्सिडी योजना को जारी रखने की मंजूरी दी थी. यह योजना 31 मार्च तक के लिए निर्धारित की गई थी. इस सब्सिडी का उद्देश्य आम जनता को राहत प्रदान करना और बिजली की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करना है. यह निर्णय दिल्ली वालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उनकी बिजली के खर्च को सीधे प्रभावित करता है. 

सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट बैठक में ईवी नीति पर भी चर्चा हो सकती है. पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए EV पॉलिसी के तहत नई योजनाओं की घोषणा भी की जा सकती है. अगर ईवी पॉलिसी पर चर्चा होती है, तो इसके तहत अहम निर्णय लिए जा सकते हैं. जैसे कि 15 अगस्त 2025 से नए सीएनजी ऑटो-रिक्शा का पंजीकरण नहीं होगा और 10 साल से पुराने सीएनजी ऑटो-रिक्शा को इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा से बदलना अनिवार्य होगा. 

आम आदमी पार्टी जब सत्‍ता में आई, तो उन्‍होंने दिल्‍ली वालों को फ्री बिजली का तोहफा दिया था. ये योजना पंजाब जैसे कई दूसरे राज्‍यों में भी शुरू हुई. दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी ने भी मुफ्त बिजली स्‍कीम को जारी रखने का वादा किया था, जिसे अब सीएम रेखा गुप्‍ता पूरा करने जा रही हैं. सीएम रेखा गुप्‍ता फ्री बिजली सब्सिडी स्‍कीम में कुछ बदलाव करेंगी, ऐसा लग नहीं रहा है.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat को लेकर Malegaon Blast Case के तत्कालीन ATS अधिकारी Mehboob Mujawar का बड़ा खुलासा