एकतरफा प्यार में फेसबुक के जरिये शादीशुदा महिला पर डाल रहा था डोरे, दिल्ली पुलिस ने दबोचा

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ समय बाद, वह बहुत जुनूनी और आक्रामक हो गया और उससे मिलने और अपने प्यार को स्वीकार करने की जिद करने लगा. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्‍मक
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक विवाहित महिला को कथित रूप से धमकाने और अपने एकतरफा प्यार का इजहार करने के आरोप में 30 वर्षीय जैकेट निर्माता को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान भजनपुरा के चांद बाग निवासी रिजवान अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस को 11 मई को एक व्यक्ति ने शिकायत दी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि अंसारी उसकी पत्नी पर बात करने और उसके प्यार को स्वीकार करने के लिए दबाव डाल रहा था, ऐसा नहीं करने पर वह उसे मार डालेगा. पुलिस ने बताया कि अंसारी महिला को फोन करता था और उससे अभद्र भाषा में बात करता था. 

पुलिस ने पाया कि आरोपी ने फेसबुक पर महिला से दोस्ती की थी और उसे मैसेज करना शुरू कर दिया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ समय बाद, वह बहुत जुनूनी और आक्रामक हो गया और उससे मिलने और अपने प्यार को स्वीकार करने की जिद करने लगा. 

बाहरी दिल्‍ली के डीसीपी समीर शर्मा ने कहा कि टेक्निकल सर्विलांस का इस्तेमाल करते हुए पुलिस ने अंसारी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह जैकेट बनाने का काम करता है. 2018 में उसने महिला की प्रोफाइल देखी और उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी. डीसीपी ने कहा कि फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट एक्‍सेप्‍ट होने के बाद वे चैटिंग करने लगे. एक दिन उसने महिला से उसका पता लिया और वहां पर जाकर चुपके से उसकी तस्वीरें क्लिक कीं. 

Advertisement

पुलिस ने कहा कि वह पीड़िता की गतिविधियों पर नजर रखता था और जब महिला ने आरोपी से बात करने से इनकार कर दिया तो उसने धमकी दी कि वह उसकी तस्वीरें और चैट परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया पर साझा करेगा. उन्होंने बताया कि महिला से बातचीत में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड जब्त कर लिए गए हैं. 

Advertisement


ये भी पढ़ें:

* दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर AAP की याचिका पर अब 28 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
* चीनी फोन बनाने वाली वीवो कंपनी ने देश की इकॉनमी को अस्थिर करने की कोशिश की है, ED का गंभीर आरोप
* बारिश में महिला ने बुलाई Uber कैब, आने के सवाल पर ड्राइवर बोला- 'क्या करूं, मन नहीं करता' अब्दुल्ला

Advertisement

दिल्‍ली में कैसे पहुंचा मंकी पॉक्‍स? बार- बार बदल रही है मरीज की कहानी  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: LG ने ED को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी, AAP और BJP ने क्या कहा?