दिल्ली में आज आ सकती है नई EV Policy 2.0, जानिए आपके लिए क्या होगी गुड न्यूज

दिल्ली में आज से नई ईवी पॉलिसी 2.0 (Delhi EV Policy 2.0) का ऐलान हो सकता है. अगर सीएम रेखा गुप्ता ने नई पॉलिसी का ऐलान किया तो इसमें डीजल-पेट्रोल और CNG वाहनों के लिए क्या-क्या नियम होंगे, यहां जानें.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

दिल्ली नें मंगलवार को नई ईवी 2.0 पॉलिसी का ऐलान संभव.

नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार मंगलवार को ईवी 2.0 पॉलिसी (Delhi EV Policy 2.0) का ऐलान कर सकती है. दिल्ली में आज कैबिनेट की अहम बैठक होनी है. इस बैठक में अन्य मुद्दों के साथ ही नई ईवी पॉलिसी पर भी फैसला हो सकता है. इसमें कई बड़े बदलाव भी देखे जा सकते हैं. सवाल ये है कि इस पॉलिसी से क्या-क्या फायदे होंगे और कौन से नुकसान हो सकते हैं. ईवी 2.0 पॉलिसी से गुड न्यूज और बेड न्यूज पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, इस नई पॉलिसी के तहत दिल्ली में 15 अगस्त 2026 के बाद से पेट्रोल और सीएनजी से चलने वाले दोपहिया वाहनों की बिक्री बंद हो सकती है. इसके साथ ही 15 अगस्त 2025 से दिल्ली में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से चलने वाले थ्री-व्हीलर (Petrol Deseal Vehicles) का नया रजिट्रेशन बंद हो जाएगा. जिसके बाद 10 साल से पुराने CNG ऑटो को इलेक्ट्रिक में बदलना जरूरी होगा. 

ये भी पढ़ें-आज हो सकता है दिल्ली की नई EV Policy 2.0 का ऐलान, जानिए आपको इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर कितनी मिलेगी छूट

सूत्रों के मुताबिक ईवी 2.0 पॉलिसी अगर लागू होती है तो एक व्यक्ति के नाम अगर 2 पेट्रोल या डीजल कार हैं तो तीसरी कार इलेक्ट्रिक (Electric Vehicles) ही रजिस्टर्ड होगी. वहीं दिसंबर 2027 तक दिल्ली नगर निगम, NDMC और जल बोर्ड के सभी वाहन पूरी तरह से इलेक्ट्रिक करने होंगे. नई ईवी पॉलिसी 2.0 में किसके लिए क्या है, यहां जानें. 

Advertisement

अगर आपके पास 2 कार हैं?

अगर आप दो कारों के मालिक हैं, जो कि पेट्रोल या डीजल हैं तो आपको ध्यान देने की जरूरत है. क्यों कि नई ईवी पॉलिसी 2.0 के मुताबिक, अगर आप तीसरी कार खरीदते हैं तो आपके नाम पर ये तीसरी कार इलेक्ट्रिक ही रजिस्टर्ड होगी. आप तीसरी कार डीजल या पेट्रोल नहीं खरीद सकेंगे.

Advertisement

 अगर आपके पास CNG ऑटो है?

अगर आपके पास  CNG ऑटो है तो ये खबर ध्यान से पढ़िए, ताकि आपको कोई नुकसान न उठाना पड़े. नई ईवी पॉलिसी 2.0 के मुताबिक, 15 अगस्त 2025 से ही दिल्ली में सीएनजी से चलने वाले थ्री-व्हीलर का नया रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा. इस तारीख तक जिन लोगों के सीएनजी ऑटो 10 साल पुराने हो चुके हैं उनको इन्हें  इलेक्ट्रिक में बदलना जरूरी होगा. 

Advertisement

अगर आप इलेक्ट्रिक ऑटो खरीदना चाहते हैं?

अगर आप इलेक्ट्रिक ऑटो खरीदना चाहते हैं तो नई ईवी पॉलिसी 2.0 के मुताबिक, इलेक्ट्रिक ऑटो की खरीद पर  10,000 से 45,000 तक की सब्सिडी मिल सकती है. ये तो ऑटो खरीदारों के लिए बहुत ही फायदे की खबर है. वह अपना काफी पैसा बचा सकते हैं. 

Advertisement

पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों के लिए क्या? 

नई ईवी पॉलिसी 2.0 के तहत पहला इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों के लिए खुशी की खबर है. दिल्ली वालों को दो पहिया EV टू व्हीलर पर 10000 से 30000 तक की सब्सिडी मिल सकती है. वहीं इलेक्ट्रिक कार पर 150000 तक की सब्सिडी मिल सकती है. लेकिन कार की अधिकतम क़ीमत 20 लाख तक होनी चाहिए.

महिलाओं को इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पर क्या फायदा?  

अगर आप महिला हैं और दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहती हैं तो आपकी तो बल्ले-बल्ले. क्यों कि दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार नई ईवी पॉलिसी 2.0 के तहत पहले चरण में 10 हज़ार महिलाओं को इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन ख़रीदने पर 36000 की सब्सिडी दे सकती है. वहीं 10,000 महिलाओं के बाद अन्य महिलाओं को भी साल 2030 तक दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पर सरकार 30,000 रुपए की सब्सिडी दे सकती है.

इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटी खरीदने वालों के लिए क्या? 

अगर दिल्ली में रहने वाला कोई शख्स इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटी खरीदना चाहता है तो उसे 10000 से 30000 रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है.

पेट्रोल या डीज़ल वाहन स्क्रैप करने पर क्या मिलेगा?

मसौदे के मुताबिक़ आने वाले वक्त में राजधानी में 13200 पब्लिक चार्जिंग प्वाइंट लगेंगे,  ताकि चार्जिंग की सुविधा सुलभ हो सके.फ़िलहाल दिल्ली में 2452 चार्जिंग पॉइंट हैं. सरकार की योजना दिल्ली में हर 5 किमी पर चार्जिंग पॉइंट लगाने की है. पॉलिसी के तहत अगर कोई व्यक्ति अपनी 12 साल से कम पुरानी पेट्रोल या डीज़ल टू-व्हीलर (स्कूटर/बाइक) को स्क्रैप करता है, तो सरकार उसे ईवी खरीद में 10,000 रुपए रुपए अतिरिक्त देगी.