दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 519 नए मामले, 12 की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोनावायरस के कुल 519 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. इस वक्त दिल्ली की रिकवरी रेट 97.72% है, जो अब तक की सबसे ज़्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोनावायरस के कुल 519 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. इस वक्त दिल्ली की रिकवरी रेट 97.72% है, जो अब तक की सबसे ज़्यादा है. वहीं, कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की बात की जाए तो यह अब तक की सबसे कम 0.58% है. जबकि डेथ रेट 1.69% है. पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो यह 0.65% पर है.

दिल्ली में अब तक कोरोनावयारस 6,29,801 कुल मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 603 मरीज ठीक भी हुए. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 6,15,452 है. वहीं, अब तक दिल्ली में कुल मौतों आंकड़ा 10,666 हो गया है. राजधानी में एक्टिव मामले 3683 हैं. कोविड टेस्ट की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में हुए 80,275 टेस्ट किए गए हैं और अब तक दिल्ली में कुल 93,14,754 टेस्ट हुए.

बता दें कि भारत समेत दुनियाभर के 190 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं. अभी तक 8.88 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 19.13 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,04,31,639 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 18,222 नए मामले सामने आए हैं.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: एक सायरन पर Odesa शहर के लोग कैसे खौफ में आ जाते हैं | Vladimir Putin