कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के प्रकोप के बीच दिल्ली ने अपने सभी 100 फीसदी 'योग्य' लोगों को कोरोना की पहली डोज देने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal )ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में पात्र लोगों को टीके की पहली खुराक लग गई - 148.33 लाख. डॉक्टरों, एएनएम, शिक्षकों, आशा, सीडीवी और अग्रिम मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं को सलाम. सभी डीएम, सीडीएमओ, डीआईओ और सभी जिले के पदाधिकारियों को बधाई.''गौरतलब है कि ओमिक्रॉन के खौफ के बीच दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या में हाल के दिनों में कुछ इजाफा देखा गया है. दिल्ली में कुछ दिन पहले तक रोजाना 50 से कम कोराना के नए मामले आ रहे थे, यह संख्या अब बढ़कर 100 के आंकड़े को पार कर गई है.
दिल्ली में गुरुवार (23 दिसंबर) को लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 100 से ज्यादा मामले सामने आए. बीते 24 घंटे में 118 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई दिल्ली में अगर कोरोना संक्रमण दर की बात करें तो 0.19 फीसदी है. दिल्ली में लगातार कोरोना के बढ़ रहे मामले से सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो बीते 5 महीने में सबसे ज्यादा, 684 सक्रिय मरीज 24 घंटे में देखे गए हैं.देश की बात करें तो भारत में शुक्रवार यानी 24 दिसंबर, 2021 की सुबह पिछले 24 घंटे में 6,650 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं, जो कल की तुलना में 11.3 प्रतिशत कम हैं. वहीं, पिछले एक दिन में देश में कोरोना संक्रमण से 374 लोगों की मौत हुई है.