पैसा बचेगा, विकास को मिलेगी गति... दिल्ली CM ने गिनाए 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के फायदे

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से देश के संसाधनों की क्षति होती है. समय जाया होता है, लोगों की ऊर्जा जाती है. अगर हम एक ही बार में सभी चुनाव करा लेंगे, तो निश्चित तौर पर इस ऊर्जा को बचाकर इसका उपयोग किसी और काम में कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
'वन नेशन, वन इलेक्शन मेगा रन' में दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता.
नई दिल्ली:

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों की तरफ से आयोजित 'वन नेशन, वन इलेक्शन मेगा रन' को हरी झंडी दिखाई. इस मेगा रन (CM Rekha Gupta One Nation One Election Mega Run) में बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लेकर ‘एक देश, एक चुनाव' की अहमियत बताने का प्रयास किया.मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए ‘एक देश, एक चुनाव' के फायदे बताए. साथ ही, इस मेगा रन में हिस्सा लेने वाले छात्रों के प्रति अपना आभार भी प्रकट किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से देश के संसाधनों की क्षति होती है. समय जाया होता है, लोगों की ऊर्जा जाती है. अगर हम एक ही बार में सभी चुनाव करा लेंगे, तो निश्चित तौर पर इस ऊर्जा को बचाकर इसका उपयोग किसी और काम में कर सकेंगे, जिससे देश के विकास की नई गति मिलेगी.

बार-बार चुनाव से विकास रुक जाता है

उन्होंने आगे कहा कि देश में बार-बार चुनाव होने से लाखों करोड़ों रुपये खर्च होते हैं, जिससे देश और राज्य का विकास रुक जाता है. आप कल्पना कीजिए, अगर हम एक ही बार में सभी चुनाव संपन्न कराने की प्रक्रिया स्थापित कर लेंगे, तो कितना पैसा बचा लेंगे. इससे हमें अपने देश के विकास की गति तेज करने में मदद मिलेगी, जो न सिर्फ हमारे लिए बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए भी फायदेमंद साबित होगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के समय में आचार संहिता लग जाती है, जिससे विकास की गति थम जाती है. पूरी शासन व्यवस्था चुनाव संपन्न कराने में लग जाती है. सभी का ध्यान सिर्फ चुनाव पर ही होता है. इससे विकास कार्यों की अनदेखी होती है. जनता पर भी हम बार-बार मतदान करने की जिम्मेदारी छोड़ देते हैं.

Advertisement

जनता से जुड़े मुद्दों की होती है अनदेखी

उन्होंने कहा कि आमतौर पर चुनाव के दौरान शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग चुनाव से संबंधित कार्यों को संपन्न कराने में लग जाते हैं. इससे दूसरे काम प्रभावित होते हैं. वहीं, नेता चुनाव लड़ने में लग जाते हैं. मैं बार-बार यही कहती हूं कि अगर जनता को जमीन पर होना चाहिए, ताकि वह जनता से जुड़े मुद्दे उठा सके, लेकिन ऐसा नहीं होता है. लेकिन, नेता चुनाव लड़ने में लग जाता है. इससे कहीं न कहीं जनता से जुड़े मुद्दों की अनदेखी होती है. अगर हम एक ही बार में सभी चुनाव कराने की प्रक्रिया स्थापित कर लेंगे, तो निश्चित तौर पर इन तमाम विसंगतियों से बच पाएंगे. उन्होंने कहा कि अब हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम इस व्यवस्था को बदलें. मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी के अपने सभी युवा साथियों को धन्यवाद देना चाहती हूं कि आप सभी लोग इस मेगा रन में शामिल हुए.

Advertisement


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh BREAKING: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 20 नक्सली ढेर, सुरक्षा बलों के साथ जारी है मुठभेड़