दिल्ली की सीएम आतिशी आज नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर पाईं, जानिए अब कब करेंगी

Delhi CM Atishi Nomination: दिल्ली चुनाव अपने पूरे मिजाज पर है. आज आतिशी को अपना नामांकन-पत्र भरना था, लेकिन वो नहीं भर पाईं. जानिए क्यों हुआ ऐसा और अब कब भरेंगी...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Delhi CM Atishi Nomination: आतिशी अब मंगलवार को नामांकन पत्र जमा करेंगी.

Delhi CM Atishi Nomination:  दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र सोमवार को दाखिल नहीं कर सकीं. यह जानकारी आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता ने दी. मुख्यमंत्री आतिशी ने गिरि नगर स्थित एक गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के साथ एक रोड शो किया और फिर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर रवाना हुईं.

हालांकि, रोड शो में देरी होने के कारण वह नामांकन पत्र दाखिल किए बिना ही अपराह्न तीन बजे अरविंद केजरीवाल समेत आप नेताओं के साथ निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिलने के लिए आयोग के दफ्तर चली गईं. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र हर दिन अपराह्न तीन बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं. आतिशी अब मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.

21 करोड़ रु से अधिक की वस्तुएं जब्त

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने सोमवार को बताया कि राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के एक सप्ताह के भीतर विभिन्न विभागों ने 21 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नकदी और शराब जैसी अन्य वस्तुएं जब्त की हैं. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद सात जनवरी को आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान पांच फरवरी को होना है और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

9 करोड़ रुपये कैश बरामद

राजधानी में कुल मिलाकर 21.89 करोड़ रुपये की वस्तुएं जब्त की गई हैं. इसमें 9.8 करोड़ रुपये नकद, 6.1 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं, 5.05 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 47 लाख रुपये से अधिक मूल्य की मुफ्त में दी जाने वाली वस्तुएं और 45 लाख रुपये से अधिक मूल्य की शराब शामिल है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर ओवैसी और गृहमंत्री Amit Shah के बीच क्या बात हुई?