बारिश व जलभराव की समस्या पर आज बैठक करेंगे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल

इस बैठक में  यमुना के बढ़ते स्तर पर भी होगी चर्चा. बैठक में फ्लड कंट्रोल विभाग के बड़े अधिकारी और MCD के अधिकारी भी शामिल होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश होने के कारण रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. इस सीजन की बारिश दिल्ली के लिए परेशानी का सबब बन गई. दिल्ली में बारिश को लेकर CM अरविन्द केजरीवाल ने बड़ी बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक ये अहम बैठक दिल्ली सचिवालय में होगी. जिसमें दिल्ली सरकार के बड़े अधिकारी शामिल होंगे.

इस बैठक में  यमुना के बढ़ते स्तर पर भी होगी चर्चा. बैठक में फ्लड कंट्रोल विभाग के बड़े अधिकारी और MCD के अधिकारी भी शामिल होंगे. दिल्ली में भारी बारिश के कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी सरकारी अधिकारियों की रविवार की छुट्टी रद्द कर दी थी और उन्हें क्षेत्रों में रहने का निर्देश दिया था. बारिश की वजह से लाजपत नगर, नेब सराय, राजधानी पार्क, ओखला अंडरपास, दिल्ली गोल्फ क्लब के पास की सड़क, टिकरी कलां मेट्रो स्टेशन के पास और अपोलो जसोला मेट्रो स्टेशन के पास, बहादुरगढ़, नांगलोई, नजफगढ़ आदि इलाकों में भी जलभराव हुआ.

इन इलाकों में यातायात प्रभावित हो गया. तेज हवाओं और बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली और इंटरनेट कनेक्टिविटी भी बाधित हुई.  हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ने के बाद दिल्ली सरकार ने रविवार को बाढ़ की चेतावनी जारी की थी. सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार, शाम चार बजे 1,05,453 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था और यह पहली चेतावनी है.

ये भी पढ़ें : Video: भारी बारिश के बीच नदी के प्रकोप से पूरे हिमाचल में 'जल प्रलय', पुल गिरे, सड़कें बही

ये भी पढ़ें : UP: रामपुर में पैसों के लेनदेन के विवाद में दो मजदूरों की धारदार हथियार से हत्या

Featured Video Of The Day
Apple iPad Mini 2024 का रिव्यू | iPad Mini (2024) Review | Gadgets 360 With Technical Guruji