- दिल्ली में BMW ने वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की बाइक में टक्कर मारी, जिससे उनकी मौत हुई.
- हादसे के बाद कार चालक महिला और उनके पति ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां नवजोत सिंह की मौत हो गई.
- नवजोत सिंह की बाइक को टक्कर मारने वाली महिला गगनप्रीत और उनके पति परीक्षित दोनों घायल हैं.
Delhi BMW Accident: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को BMW की टक्कर से वित्त विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास स्थित रिंग रोड हुआ. हादसे के बाद वहां लंबा जाम लग गया. पुलिस को इस बारे में लगातार PCR कॉल मिलती रहीं. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक BMW कार बीच सड़क पर बुरी तरह से पलटी हुई है और एक बाइक डिवाइडर के पास खड़ी मिली.
कार चला रही महिला बाइक में मार दी टक्कर
चश्मदीदों के मुताबिक, कार चला रही महिला ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद महिला और उसके पति ने एक टैक्सी ली और घायलों को नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया. थोड़ी देर बाद अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत
इस हादसे में जान गंवाने वाले बाइक सवार की पहचान भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह के रूप में हुई है. बताया गया कि वो पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा से घर वापस जा रहे थे. इसी दौरान रिंग रोड पर BMW चला रही महिला ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह, जिनकी इस हादसे में हुई मौत.
कार चला रही महिला और उसके पति भी घायल
वहीं, कार चला रही महिला और उसका पति भी हादसे में घायल हो गए और फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है. मौके की जाँच के लिए क्राइम टीम और FSL टीम भी पहुंची. फिलहाल इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. हादसे के चलते रिंग रोड पर करीब एक घंटे तक ट्रैफिक प्रभावित रहा.
डिप्टी सेक्रेटरी की बाइक को टक्कर मारने वाली BMW कार का हुआ ये हाल.
डिप्टी सेक्रेटरी के बेटे ने कहा- पास के बदले दूर के हॉस्पिटल में लाया गया
हॉस्पिटल में डिप्टी सेक्रेटरी के बेटे ने बताया कि हादसे के बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाने के बजाय 17 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर स्थित न्यू लाईफ अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित किया गया.
हादसे के बारे में जानकारी देते डिप्टी सेक्रेटरी के बेटे नवनूर.
NDTV से बातचीत में सेक्रेटरी ने बेटे ने बताई पूरी कहानी
BMW की तेज टक्कर में जान गंवाने वाले वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह के बेटे नवनूर ने NDTV से बात करते हुए बताया कि मुझे 2:00 बजे के करीब जानकारी मिली कि मेरे पिता और माता का एक्सीडेंट हो गया है. एक जानने वाले का फोन आया था उन्होंने मुझे इस बात की सूचना दी.
जब मुखर्जी नगर के अस्पताल में पहुंचा तो पता चला कि पिता की मौत हो गई है और माता को गंभीर चोट आई है. मेरे पिता बाइक से गुरुद्वारा बंगला साहब से लौट रहे थे जब उनका एक्सीडेंट हुआ. घटना धौला कुआं में पिलर नंबर 57 की है. जिस जगह पर मेरे पिता रखे गए थे वहीं पर बीएमडब्ल्यू कार में बैठा हुआ आदमी भी था.
उस आदमी को हल्की-फुलकी चोट आई है और वह ठीक से बोल रहा था. मैं अस्पताल और पुलिस से पूछा कि मेरे पिता को यहां कौन लेकर आया तो इसकी जानकारी कोई नहीं दे रहा था. एक पोर्टर वैन के जरिए मेरे माता-पिता को हॉस्पिटल लाया गया.
मेरी मम्मी को भी गंभीर चोट, द्वारका के अस्पताल में चल रहा इलाजः नवनूर
नवनूर ने आगे बताया कि 16 सितंबर को मेरा बर्थडे होता है, मैं उसको सेलिब्रेट करने वीकेंड्स पर अपने दोस्तों के घर चला गया था. तभी कल शाम को मेरे पापा से बात हुई थी. आज दोपहर 1:00 उनका फोन आया था लेकिन मैं उठा नहीं पाया. 2 मिनट बाद जब मैं दोबारा कॉल किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. मेरी मम्मी को गंभीर चोट आई है. वह द्वारका के अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस इस मामले में हमारा बहुत सहयोग कर रही है.
मेरे पिता को इलाज के लिए इतना दूर क्यों लाया गयाः नवनूर
नवनूर ने आगे बताया कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि घटनास्थल से इतना दूर मेरे पिता को क्यों ले जाया गया. मुझे पता चला है कि वह अस्पताल भी इस महिला का है जो कार चल रही थी. अभी मुझे नौकरी करते हुई एक महीना भी नहीं हुआ. अगर समय पर अस्पताल पहुंचाया गया होता तो मेरे पिता की जान बच सकती थी. सीसीटीवी में पूरी वारदात रिकॉर्ड है लेकिन वह अभी हमको नहीं मिली है.
कार चला रही महिला भी हॉस्पिटल में भर्ती
दुर्घटना में शामिल BMW कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. चालक हादसे के बाद फरार है. हालांकि मृतक सेक्रेटरी के बेटे ने बताया कि जीटीबी नगर के न्यू लाईफ हॉस्पिटल में भी उस महिला का भी इलाज चल रहा था, जिसने पापा को टक्कर मारी, लेकिन इस बात की जानकारी उन्हें नहीं दी गई.