दिल्ली के VIP इलाके में दिनदहाड़े लूट, अपाचे से आए लुटेरों ने सेकेंडों में लूट ली 1 करोड़ की ज्वेलरी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम सभी संभावित सुरागों पर काम कर रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामला संवेदनशील है, इसलिए हर एंगल से जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
delhi crime
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत मंडपम के पास दो बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के सोने-चांदी के बैग लूट लिए.
  • घटना की सूचना मिलते ही तिलक मार्ग थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू किया.
  • पुलिस कई टीमों के साथ आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है, जल्द समाधान का भरोसा दिया गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

दिल्ली के भारत मंडपम के पास दो बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर करीब 1 करोड़ रुपये के सोने-चांदी से भरे बैग लूट लिए और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, शिवम कुमार यादव और उसका साथी राघव दोनों एक होंडा एक्टिवा स्कूटी पर सवार होकर चांदनी चौक से भैरों मंदिर की ओर जा रहे थे. वे सोना-चांदी के आभूषण लेकर लौट रहे थे. जैसे ही वे भैरों मंदिर पार्किंग के पास सड़क पर पहुंचे, अचानक अपाचे बाइक पर सवार दो लड़कों ने उन्हें रोक लिया.

इन दोनों बदमाशों ने पीड़ितों पर पिस्तौल तान दी और उनके पास मौजूद बैग छीन लिए, जिनमें से एक बैग में करीब 500 ग्राम सोने की ज्वेलरी और दूसरे बैग में 35 किलो चांदी रखी हुई थी. अनुमान है कि इस लूट की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये के आसपास है.

बाइक का नंबर याद नहीं

यह घटना ऐसे क्षेत्र में घटी जहां लगातार जनता की आवाजाही रहती है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहती है. घटना की जानकारी मिलते ही तिलक मार्ग थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने बताया कि कॉलर को अपाचे बाइक का पूरा नंबर याद नहीं है, जिससे बदमाश फरार हुए हैं.

पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके और उनकी लोकेशन का पता लगाया जा सके. फिलहाल जांच जारी है और पुलिस की कई टीमें इस हाई-प्रोफाइल लूट की तहकीकात में जुट गई हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम सभी संभावित सुरागों पर काम कर रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामला संवेदनशील है, इसलिए हर एंगल से जांच की जा रही है.
 

Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh News | Andhra College Suicide Case: Tension Erupts, Police Action Under Scrutiny