भारत मंडपम के पास दो बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के सोने-चांदी के बैग लूट लिए. घटना की सूचना मिलते ही तिलक मार्ग थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू किया. पुलिस कई टीमों के साथ आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है, जल्द समाधान का भरोसा दिया गया.