आतिशी सिंह को पूरे दिन के लिए बाहर किया जाए... CAG, तस्वीर और हंगामे की पूरी कहानी

दिल्ली सरकार आज दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रदर्शन पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षा की 14 लंबित रिपोर्ट पेश कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. जी हां, ऐसा इसलिए क्योंकि पहले विधानसभा के अंदर आम आदमी पार्टी दिखाई देती थी लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी के सभी विधायक विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते हुए नजर आए. वहीं दूसरी ओर सदन के अंदर एलजी विनय कुमार सक्सेना का अभिभाषण चलता रहा. इसके बाद विधानसभा में कैग की पहली रिपोर्ट भी पेश की गई. यह रिपोर्ट शराब नीति से जुड़े मामले में पेश की गई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर आज दिल्ली विधानसभा में क्या-क्या हुआ. 

  • विधानसभा की शुरुआत दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण से हुई. हालांकि, इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया और इस वजह से सदन के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने पहले 14 और फिर आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को दिनभर के लिए सदन से सस्पैंड कर दिया. इसमें आतिशी सिंह भी शामिल हैं. 
  • इसके बाद सभी आम आदमी पार्टी के विधायक सदन के बाहर प्रदर्शन पर बैठ गए. सभी विधायकों ने भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के आगे बैठकर जमकर प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी का यह प्रदर्शन भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरों को लेकर है. इस बारे में बात करते हुए आतिशी ने कहा कि हमारा प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक भगत सिंह और आंबेडकर की तस्वीरों को लगाया नहीं जाता है. 
  • इसके बाद विधानसभा में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने शराब नीति से जुड़ी सीएजी की रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट को पेश करने के बाद सभी को इसकी प्रतिमाएं सौंपी गईं और फिर स्पीकर ने रिपोर्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि पूर्व सरकार ने इस रिपोर्ट को दबाने की कोशिश की थी. 
  • विजेंद्र गुप्ता ने कहा कोर्ट में आने के बाद भी दिल्ली सरकार ने इसपर तत्परता से काम नहीं किया और फिर भी वो इन रिपोर्ट्स को दबाती रही. स्पीकर ने कहा कि पिछली सरकार ने संवैधानिक शक्तियों का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा, 'हाई कोर्ट कहता है कि दिल्ली सरकार की ओर से विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट रखने के लिए अपेक्षित कदम उठाने में अत्यधिक देरी की गई'. 
  • प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने कहा, अन्ना हजारे के आंदोलन से निकली पार्टी सीएजी की रिपोर्ट से डर रही है. सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर ही आम आदमी पार्टी बनाई गई थी. करप्शन के खिलाफ आंदोलन छेड़ा गया था. लेकिन इसी सीएजी की रिपोर्ट से आज आप के नाता डर रहे हैं. वह बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीर के पीछे छिप रहे हैं. 
  • स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने शराब नीति पर सीएजी की रिपोर्ट पेश होने के बाद कहा कि नए सदस्यों को इसका बैकग्राउंड जानना जरूरी है.उन्होंने कहा कि 2017-18 से सीएजी की रिपोर्ट सदन के पटल पर नहीं रखी गई. गुप्ता ने कहा कि उन्होंने नेता विपक्ष रहते हुए राष्ट्रपति, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री समेत सभी से इसे सदन में पेश करने का अनुरोध किया था. लेकिन इसे दबा दिया गया.
  • उन्होंने कहा, पिछली सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया. गुप्ता ने कहा कि सीएजी की जो रिपोर्ट सदन में रखी गई उसको लेकर भ्रांति फैलाई गई कि रिपोर्ट स्पीकर को दे दी गई है. लेकिन हाई कोर्ट ने जो टिप्पणियां की हैं, उससे साफ हो जाएगा कि सीएजी की रिपोर्ट को किस तरह से दबाया गया. कोर्ट ने कहा था कि इन रिपोर्टों को सीएजी द्वारा संबंधित सरकारों को भेजे जाने के बाद इन्हें विधायिका से बहुत लंबे समय से रोके रखना संवैधानिक जनादेश के विरुद्ध होगा. 
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly में पेश शराब नीति की CAG Report में कई बड़े खुलासे | BREAKING NEWS