बेरोजगारों को साढ़े 8 हजार महीना! दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने भी उतारी अपनी 'रेवड़ी'

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मतदान से पहले मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए सभी दलों की तरफ से वादे किए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) से पहले मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए सभी दलों की तरफ से एक के बाद एक बड़े वादे हो रहे हैं. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी. जिस दौरान हर महीने 8,500 रुपए दिए जाएंगे. 

कांग्रेस ने प्यारी दीदी योजना का किया था ऐलान
इससे पहले दिल्ली में महिलाओं के लिए कांग्रेस ने बड़ी घोषणा की है. हाल ही में कांग्रेस दिल्ली की महिलाओं के लिए प्यारी दीदी योजना का ऐलान कर चुकी है. कांग्रेस की इस योजना के तहत सरकार बनने पर हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे. प्यारी दीदी योजना के ऐलान पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मौजूद रहे थे. उन्होंने योजना के ऐलान पर कहा था कि हमें इसे उसी मॉडल पर लागू करेंगे,जिसे हमने कर्नाटक में लागू किया था.

ये भी पढ़ें-:

दिल्ली चुनाव में 'ग्राउंड जीरो' पर खड़े राहुल गांधी की रणनीति क्या है?

दिल्ली में एक ही चरण में डाले जाएंगे वोट
निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं, जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया था कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है और नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी तक की जाएगी. उम्मीदवार 20 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Steve Jobs की पत्नी Laurene को बाबा विश्वनाथ में क्यों नहीं छूने दिया शिवलिंग?