Read more!

नई दिल्ली सीट रिजल्ट: चुनाव में AAP को सबसे बड़ा झटका, अरविंद केजरीवाल चुनाव हारे, प्रवेश वर्मा जीते

दिल्ली में बीजेपी की भगवा सूनामी में झाड़ू बिखर गया है. सत्ता तो गई ही, आप के सबसे बड़े नेता भी चुनाव हार गए. खुद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी अपनी सीट नहीं बचा पाए...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Delhi Election Result: दिल्ली के चुनावी नतीजे आज
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की भगवा सूनामी में आम आदमी पार्टी  (AAP) उड़ गई है. आप की दिल्ली में सत्ता तो गई ही, उसके बड़े नेता भी चुनाव हार रहे हैं. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं. जंगपुरा से मनीष सिसोदिया भी अपनी सीट नहीं बचा पाए. दिल्ली में भगवा परचम लहरा रहा है. आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हार की तरफ धकेलते हुए बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. अभी तक के नतीजों और रुझानों में बीजेपी 48 सीटों के बंपर बहुमत के साथ दिल्ली जीत रही है. जबकि आप महज 24 सीटों पर सिमट रही है. 2020 में 62 सीटों के प्रचंड बहुमत से दिल्ली की कुर्सी पर काबिज होने वाली आम आदमी पार्टी के विधायक और उसके बड़े नेता एक एक कर चुनाव हार रहे हैं. पटपड़गंज सीट बदलकर जंगपुरा से चुनाव लड़ने वाले मनीष सिसोदिया भी हार गए हैं. दिल्ली चुनाव में पूरे देश की नजर नई दिल्ली सीट पर थी. यहां पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित और पूर्व सीएम साहब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश साहब सिंह वर्मा बीजेपी की टिकट पर मैदान में थे. यह सीट दिल्ली की लकी सीट भी मानी जाती है. यहां से जो जीत सत्ता में वही काबिज भी हुआ है. सुबह जब वोटों की गिनती शुरू हुई, तो बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने पहले राउंड में बढ़त बनाई. इसके बाद अगले तीन राउंड तक केजरीवाल आगे रहे. लेकिन मामला टक्कर का था. संदीप दीक्षित मुकाबले में कहीं नहीं थे.    

देखिए राउंडवार कैसे नजदीकी मुकाबले में हारे केजरीवाल

राउंडअरविंद केजरीवाल के वोटप्रवेश वर्मा के वोटलीड
पहला राउंड2198227274 वोटों से प्रवेश वर्मा आगे
दूसरा राउंड46794425254 वोटों से केजरीवाल आगे
तीसरा राउंड64426099343 वोटों से केजरीवाल आगे
चौथा राउंड79497726223 वोटों से केजरीवाल आगे
पांचवां राउंड102949908386 वोटों से केजरीवाल आगे
छठा राउंड1216312388225 वोटों से केजरीवाल पीछे
सातवां राउंड1422614464238 वोटों से प्रवेश वर्मा आगे 
आठवा राउंड1647316903430 वोटों से प्रवेश वर्मा आगे 
नौवां राउंड18097192671170 वोटों से पीछे केजरीवाल
10वां राउंड2019022034केजरीवाल 1844 वोटों से पीछे
11वां राउंड22057250573000 हजार वोटों से पीछे

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र दिल्ली के केंद्र में स्थित है और इसमें वीआईपी इलाके शामिल हैं, जैसे कनॉट प्लेस, लुटियन्स दिल्ली, और सरकारी कार्यालयों वाले क्षेत्र. इस विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर मतदाता शिक्षित और आर्थिक रूप से संपन्न हैं, सरकारी अधिकारी, व्यवसायी जैसे वोटर्स की संख्या यहां अधिक है. 

Advertisement
पार्टी उम्मीदवार   रुझान
             
AAPअरविंद केजरीवालहारे
BJPप्रवेश वर्माजीते
Congressसंदीप दीक्षितहारे

नई दिल्ली सीट पर अब तक का चुनावी इतिहास

दिल्ली में अब तक हुए 7 विधानसभा चुनावों में से इस सीट पर एक बार भारतीय जनता पार्टी, 3 बार कांग्रेस और 3 बार आम आदमी पार्टी को जीत मिली है. 7 में से 6 चुनावों में जीतने वाले उम्मीदवार दिल्ली के सीएम भी बने हैं.  साल 1993 के पहले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कुंवर सेन चुनाव जीतने में सफल रहे थे. हालांकि 1998,2003 और 2008 के चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित चुनाव जीतने में सफल रही.  2013 में अन्ना आंदोलन के बाद हुए चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित को हराकर दिल्ली सीट पर अपनी बादशाहत कायम की थी. पिछले 3 चुनाव से उन्हें जीत मिल रही थी.

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results: BJP को बंपर बहुमत, 27 साल बाद दिल्ली दफ्तर में बज रहे हैं ढोल-नगाड़े