बुर्का, वोट और बवाल: सीलमपुर में हंगामा, AAP के भी आरोप, दिल्ली चुनाव में कहां क्या हुआ, जानिए

Delhi Election Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कई जगहों पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच आपसी झड़प की खबरें भी सामने आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

सीलमपुर में बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान कराने का बीजेपी ने लगाया आरोप

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान अभी जारी है. मतदान के बीच राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आम आदमी पार्टी पर बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने कुछ महिला वोटर्स से जानबूझकर फर्जी वोटिंग कराई है. चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर सुबह से अभी तक मतदान के दौरान दिल्ली में क्या कुछ हुआ है....

दोपहर 11 बजे तक कितने प्रतिशत मतदान 

जिला11 बजे तक मतदान 1 बजे तक मतदान
सेंट्रल दिल्‍ली16.46%29.74
ईस्‍ट दिल्‍ली20.031%33.66
नई दिल्‍ली16.80%29.89
नॉर्थ दिल्‍ली18.63%32.44
उत्‍तर पूर्व दिल्‍ली24.87%39.51
उत्‍तर पश्चिम दिल्‍ली19.75%33.17
शाहदरा 23.30%35.81
दक्षिण दिल्‍ली19.75%32.67
दक्षिण पूर्व दिल्‍ली19.66%32.27
दक्षिण पश्चिम दिल्‍ली21.90%35.44

सुबह 9 बजे तक कितनी वोटिंग

जिलामतदान प्रतिशत
सेंट्रल दिल्‍ली6.67%
ईस्‍ट दिल्‍ली8.21%
नई दिल्‍ली6.51%
नॉर्थ दिल्‍ली7.12%
उत्‍तर पूर्व दिल्‍ली10.70%
उत्‍तर पश्चिम दिल्‍ली7.66%
शाहदरा 8.92%
दक्षिण दिल्‍ली8.43%
दक्षिण पूर्व दिल्‍ली8.36
दक्षिण पश्चिम दिल्‍ली9.34%

संदीप दीक्षित ने लगाए आरोप
संदीप दीक्षित ने कहा कि दो समस्याएं हैं. एक गलत मतदान और दूसरा मतदाताओं को पैसा बांटना. आज सुबह मैंने अंसारी नगर का दौरा किया. बीजेपी के लोग एम्स के पास पैसे बांट रहे थे.

सीलमपुर में बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान का आरोप

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि वह बुर्के की आड़ में फर्जी वोटर्स से मतदान करवा रहे हैं. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने बाहर से महिलाएं लाकर, उन्हें पहले मास्क और बाद में बुर्का पहनाकर फर्जी वोटिंग कराई है. बीजेपी का आरोप है कि सीलमपुर में कई महिलाएं ऐसी भी हैं जो आरोप लगा रही हैं कि उनके नाम पर पहले ही किसी नो वोट डाल दिया है. 

Advertisement

Advertisement

फर्जी वोट कराने के आरोप के भीड़ कार्यकर्ता

सीलमपुर में फर्जी वोट कराए जाने के आरोपों के बीच आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. बीजेपी के कार्यकर्ता जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर धांधली करने का आरोप लगाया तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी जानबूझकर ऐसे आरोप लगा रही है जिसका सच्चाई से कोई नाता नहीं है. 

Advertisement

Advertisement

AAP ने जंगपुरा में पैसे बांटने का लगाया आरोप 

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मतदाताओं के बीच पैसे बांटने का भी आरोप लगाया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि यहां पुलिस के सामने बीजेपी के लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं लेकिन उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है. ये कहीं से भी सही नहीं है. 

चिराग दिल्ली में पुलिस पर आप नेताओं ने लगाया आरोप 

ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के चिराग दिल्ली गांव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज और दक्षिणी दिल्ली पुलिस के डीसीपी अंकित चौहान के बीच जोरदार बहस देखने को मिली. सौरभ भारद्वाज ने पुलिस पर जानबूझकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.सौरव भारद्वाज ने आरोप लगाया की पोलिंग सेंटर से 200 मीटर दूर जानबूझकर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड लगाए हैं जिस वजह से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को परेशानी हो रही है. और दिल्ली पुलिस ने ऐसा जानबूझकर किया है.वहीं डीसीपी साउथ अंकित चौहान का कहना था की दिल्ली पुलिस इलेक्शन कमिशन की गाइडलाइंस को फॉलो कर रही है. किसी के खिलाफ या किसी के पक्ष में कोई भी ऐसा काम नहीं किया जा रहा है.

कालकाजी में सीएम आतिशी ने लगाया गुंडागर्दी का आरोप 

इससे पहले दिल्ली की सीएम आतिशी ने भी कालकाजी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं और उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है. आतिशी ने कहा कि है कि यहां बीजेपी उम्मीदवार के समर्थकों को डरा धमका रहे हैं.मतदान के समय ये सब होना कहीं से भी सही नहीं है. आतिशी ने दिल्ली चुनाव को धर्म युद्ध भी बताया है. उन्होंने कहा है कि ये अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई है. यह चुनाव काम और गुंडागर्दी के बीच की लड़ाई है. और मुझे पता है कि दिल्ली की जनता काम के साथ है.