Delhi Assembly Election LIVE Updates: वोटिंग के दिन भी बीजेपी और AAP में घमासान, एक-दूजे पर लगाए ये आरोप

Delhi assembly election 2025 Voting Live: दिल्ली के डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता आज अपने मताधिकार कर राजधानी में नई सरकार चुनने जा रहे हैं. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
Delhi Assembly Election 2025 Voting LIVE: दिल्ली की किसे देगी अपना आशीर्वाद, आज होगा फैसला
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज राजधानी पूरी तरह से तैयार है. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. इस दौरान दिल्ली के डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदान के बाद करीब 700 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी. चुनाव नतीजों का ऐलान 8 फरवरी यानी शनिवार को किए जाएंगे. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होने जा रहा है. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है. हालांकि, कांग्रेस भी इस चुनाव में अपनी जमीन तलाशती दिख रही है. अब ऐसे में 8 फरवरी को ही पता चलेगा कि आखिर दिल्ली की जनता ने किसे अपना आशीर्वाद दिया है. सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसमें 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा. इस बार के चुनाव में यमुना में प्रदूषित पानी का मुद्दा, भ्रष्टाचार और खराब सड़कों का मुद्दा सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहे. 

आपको बता दें कि इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिलती है तो सत्ता में लगातार तीसरी बार वापसी करेगी. वहीं अगर बात बीजेपी और कांग्रेस की करें तो वो भी इस चुनाव को जीतकर सत्ता में वापसी की कोशिश जरूर करेगी. दिल्ली में बीजेपी 25 साल से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर है जबकि कांग्रेस 2013 के बाद से ही सत्ता से बाहर है. दिल्ली के चुनाव में इस बार 699 उम्मीदवार मैदान में है.

LIVE UPDATES: 

2:30 बजे: चुनाव के दिन भी बीजेपी पर हमलावर AAP नेता संजय सिंह

AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "पूरी दिल्ली में वाल्मीकि समाज के नेताओं, लोगों को निशाना बनाते हुए गिरफ्तार किया जा रहा है... मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि वे वाल्मीकि समाज से किस बात की दुश्मनी निकाल रहे हैं?... इस अपमान और गुंडागर्दी का बदला वाल्मीकि समाज के लोग अपने वोट की ताकत से लेंगे..."

दिल्ली में दोपहर एक बजे तक कितना मतदान

दिल्ली में दोपहर एक बजे तक 43 फीसदी मतदान हुआ है. सभी 70 सीटों पर वोटिंग जारी है.

  • सबसे कम मतदान नई दिल्ली जिले में 29.89 प्रतिशत हुआ है. 
  • पूर्वी दिल्ली में 33.66 प्रतिशत, उत्तरी दिल्ली में 32.44 प्रतिशत
  • उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 33.17 प्रतिशत, शाहदरा में 35.81 प्रतिशत
  • दक्षिणी दिल्ली में 32.67 प्रतिशत, दक्षिण-पूर्वी में 32.27 प्रतिशत
  • दक्षिण-पश्चिम में 35.44 प्रतिशत और पश्चिमी दिल्ली में 30.87 प्रतिशत
  • मुस्तफाबाद में दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा 43 प्रतिशत वोट पड़े हैं
  •  करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 25.01 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

12;40 : वोटिंग के दिन आप और बीजेपी में घमासान

दिल्ली में वोटिंग के दिन भी आप और बीजेपी के बीच घमासान मचा हुआ है. सीलमपुर से खबर ये आ रही कि कुछ महिलाओं ने बुर्के में फर्जी वोटिंग की थी, जिसके चक्कर में वहां पर हाय-हाय के नारे लगे हैं. जहां सीलमपुर में बीजेपी ने बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग करने का आरोप लगाया है. वहीं सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया ने बीजेपी समर्थकों पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है.

12:19 बजे: CPM नेता वृंदा करात ने वोट डालने के बाद क्या कहा

दिल्ली: CPM नेता वृंदा करात ने कहा, "हमें दिल्ली को बचाने का काम करने की जरूरत है आज... डबल इंजन की सरकार से दिल्ली को बचाने के लिए हमने आज मतदान किया है."

Advertisement

सुबह 11:40: दिल्ली चुनाव के दिन क्या बोले अरविंद केजरीवाल

AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने मतदान करने के बाद कहा, "जाहिर तौर पर जो काम करेगा उन्हीं को जनता वोट देगी."  उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के लोग बहुत समझदार हैं. उन पर हमें पूरा विश्वास है. वे गुंडागर्दी नहीं बर्दाश्त करेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली के लोग सही चुनाव करेंगे."

सुबह 11 तक दिल्ली में हुआ कितना मतदान

सुबह 11 बजे तक दिल्ली में 20 फीसदी मतदान हुआ है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 70 सीट पर मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में वोटर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.

Advertisement

सुबह 11 बजे: चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने डाला वोट

भारत के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना नई दिल्ली में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद स्याही लगी अपनी उंगली दिखाते हुए.

सुबह 10:53 बजे: दिल्ली चुनाव में फर्जी वोट डालने की कोशिश

दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. दिल्ली में फर्जी वोटिंग की कोशिश की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि पोलिंग बूथ से दो लड़के पकड़े गए. जो कि फर्जी वोटर कार्ड लेकर वोट डालने आए थे. दक्षिणी दिल्ली पुलिस दोनों लड़कों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

सुबह 10:38 बजे: फिर दिल्ली की सेवा में लग जाएंगे...;AAP सांसद राघव चड्ढा

आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "...मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से निकलें और वोट डालें और लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लें. AAP ने बहुत मेहनत से, सच्चाई और ईमानदारी के साथ चुनाव लड़ा है...मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी हम जनता का प्यार और आशीर्वाद पाने में सफल होंगे और एक बार फिर दिल्ली की सेवा में लग जाएंगे. दिल्ली की जनता अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था, अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए वोट करेगी, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए उस पार्टी को वोट देगी जिसने अपना काम करके दिखाया हो, जिसके काम से दिल्ली खुशहाल हुई हो...मुझे आम आदमी पार्टी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है."

सुबह 10:23 बजे: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने क्या कहा

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "दो बार उनकी(AAP) प्रचंड बहुमत की सरकार बनी, लेकिन तब भी दिल्ली को सिर्फ परेशानियां और भ्रष्ट नेता ही मिले... लोगों के सपने यमुना जी में डूब गए... आज लोग बदलाव की भावना के साथ निकल रहे हैं. लोगों में उत्साह है और लोग डबल इंजन सरकार के पक्ष में हैं... दिल्ली के लोगों का अरविंद केजरीवाल से विश्वास उठ चुका है..."

Advertisement

सुबह 10:12: अरविंद केजरीवाल ने डाला वोट

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पोलिंग बूथ पहुंचकर अपना वोट डाला. केजरीवाल से पहले पोलिंग बूथ जाकर सिसोदिया और आतिशी ने वोट डाला.

सुबह 10 बजे: भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की बेटी की वोटर्स से अपील

नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की बेटी सानिधि ने कहा, "...मैं युवाओं से अपील करती हूं कि बुजुर्गों, झुग्गियों, बसों में सीट न पाने वाली महिलाओं, प्रदूषण के बारे में सोचें... और उस व्यक्ति को मौका दें जो किसी पार्टी से जुड़ा हो और जिसकी विरासत दिल्ली से जुड़ी हो, जिस पार्टी ने दिल्ली के लिए इतना कुछ किया है और आपके(लोगों के) आशीर्वाद से ऐसा करना जारी रखेगी..."

सुबह 9:40 बजे : सुबह 9 बजे तक 8.1 फीसदी मतदान

दिल्ली में सुबह 9 बजे तक 8.1 फीसदी मतदान हुआ. सुबह से ही कई मतदान केंद्रो पर वोटर्स पहुंच रहे हैं. फिलहाल मतदान धीमा चल रहा है, लेकिन जैसे जैसे दिन आगे बढ़ेगा वैसे वैसे मतदान प्रतिशत के ऊपर जाने की भी उम्मीद है.

सुबह 9:34 बजे : यह चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं है, यह धर्मयुद्ध है...; वोट डालने के बाद आतिशी

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, "दिल्ली में यह चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं है, यह धर्मयुद्ध है. यह अच्छे और बुरे के बीच की लड़ाई है... एक तरफ पढ़े-लिखे लोग हैं जो विकास के लिए काम कर रहे हैं और दूसरी तरफ गुंडागर्दी करने वाले लोग हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि लोग काम करने वालों को वोट देंगे, गुंडों को नहीं... दिल्ली पुलिस खुलेआम भाजपा के लिए काम कर रही है..."

सुबह 9:20 : बजे मनीष सिसोदिया ने वोट डालने पर क्या कहा

आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "मैंने अपने परिवार के साथ मिलकर दिल्ली के लोगों के बेहतर जीवन के लिए मतदान किया है.  मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अच्छे स्वास्थ्य, दिल्ली में पानी और बिजली के लिए वोट करें... हमें उम्मीद है कि 'शिक्षा की क्रांति' जीतेगी. "

सुबह 9 बजे: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डाला वोट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली चुनाव में वोट डाल दिया है. राजेंद्र प्रसाद केवी स्कूल में राष्ट्रपति ने पहुंचकर वोड डाला, यहां सुरक्षा बंदोबस्त काफी कड़े किए गए थे. यहां वोट डालने पहुंच रहे लोग मतदाता बूथ के बाहर फोटो खींच रहे हैं. 

सुबह 8.56 बजे: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने डाला वोट

वोट डालने के बाद, BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "आज दिल्ली में लोकतंत्र का उत्सव है और मैं राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं से अपील करती हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें ताकि दिल्ली विकसित राष्ट्र की विकसित राजधानी बन सके. आप देखेंगे, 8 फरवरी को केवल कमल ही खिलेगा..."

सुबह 8.46 बजे: सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने डाला वोट

थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और उनकी पत्नी सुनीता द्विवेदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान नई दिल्ली के के. कामराज लेन स्थित एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद उन्होंने अपनी उंगली पर लगी स्याही भी दिखाई.

सुबह 8.37 बजे: केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने किया मतदान 

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरि ने माउंट कार्मेल स्कूल आनंद निकेतन पहुंच अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी के साथ वोट डाला. 

सुबह 8.22 मिनट पर: राहुल गांधी ने किया मतदान

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने निर्माण भवन पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की है. 

सुबह 8.11 बजे : ईवीएम को अंधेरे में रखना सही नहीं - सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के ग्रेटर कैलाश से उम्मीदवार सौरफ भारद्वाज ने कहा कि किसी भी मतदान केंद्र पर EVM मशीनों को अंधेरे में रखने का कोई प्रावधान नहीं है. उन्हें बस सीधे धूप से बचाने की जरूरत है. मुझे यहां (चिराग दिल्ली) से शिकायत मिली थी, इसलिए मैं आया और जांच की, मैंने पाया कि 5-6 कमरों में लाइटें बंद थीं, जिससे मशीनें अंधेरे में थीं. ऐसा नहीं होना चाहिए. 

सुबह 8 बजे: अंबेडकर नगर से AAP विधायक अजय दत्त की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज

अंबेडकर नगर से AAP विधायक अजय दत्त की पत्नी सुनीता,साली गीता (पार्षद) और ससुर कुंवर पाल के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज.

सुबह 7.49 बजे: संदीप दीक्षित और अलका लांबा ने किया मतदान

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. नई दिल्ली सीट से उनके खिलाफ भाजपा के प्रवेश वर्मा और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में है. वहीं कालकाजी सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. उनकी सीधी टक्कर आम आदमी पार्टी की आतिशी और बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से है,.

सुबह 7.44 बजे : पहले मतदान, फिर जलपान! - पीएम मोदी

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!

सुबह 7.41 मिनट : अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज 

दिल्ली चुनाव में मतदान के बीच खबर आ रही है कि देर रात आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 100 से ज्यादा समर्थकों के साथ कर रहे थे प्रचार. पुलिस ने इस मामले में अब एफआईआर कर ली है. ओखला इलाके में जमकर हुआ था हंगामा.

सुबह 7.32 मिनट: वोट उनके लिए करें जो आपके बच्चों को अच्छे से पढ़ा सकें - मनीष सिसोदिया 

कालकाजी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज दिल्ली की उसी पार्टी के लिए वोट करना चाहिए जो उनके बच्चों को अच्छे से पढ़ा सकें, उनको रोजगार दे सकें, उनसे बिजली बिल का बोझ कम कर सकें. 

सुबह 7.23 मिनट : जनता याद कर रही है उस महिला को जिसने दिल्ली बनाई - मां शीला दीक्षित को याद कर बोले संदीप दीक्षित

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि आज दिल्ली विकास के लिए वोट करेगी. मैं तो सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आज दिल्ली उस महिला को याद कर रही है जिसने दिल्ली को बनाया है. 

सुबह 7.16 बजे : दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया मतदान 

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मतदान शुरू होते ही मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

सुबह 7.07 मिनट: प्रवेश वर्मा ने यमुना घाट पर की पूजा अर्चना

दिल्ली चुनाव के तहत वोटिंग शुरू के बाद नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने यमुना घाट पर बैठकर पहले पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना करने के बाद ही वो अपने मताधिकार का इस्तेमार करने जाएंगे. 

सुबह 7.02 मिनट: प्रवेश वर्मा ने वोट डालने से पहले की पूजा-अर्चना

नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से पहले पूजा अर्चना की. आपको बता दें कि नई दिल्ली सीट से उनका मुकाबला अरविंद केजरीवाल से है. 

सुबह 7 बजे : मतदान से पहले मंदिर पहुंचे मनीष सिसोदिया

दिल्ली में मतदान शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मंदिर पहुंचकर पूचा अर्चना की. 

Featured Video Of The Day
Meeut में गणपति विसर्जन के दौरान बॉबी की चाकू से हत्या, VIRAL VIDEO से सनसनी, सरधना में 2 गिरफ्तार