5 days ago
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार 24 मार्च से शुरू हो चुका है. आज डीटीसी पर कैग रिपोर्ट पेश की गई.  विपक्षी दल आम आदमी पार्टी सदन में चुनावी वादे पूरे न करने और राजधानी में कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाकर सत्तारूढ़ BJP सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह तैयार है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी जनहित के मुद्दों को विधानसभा के साथ सड़कों पर भी उठाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा में जनता के मुद्दे उठाने वाले विपक्षी विधायकों को निलंबित कर दिया जाता है. मंगलवार को वित्त विभाग का प्रभार भी संभाल रहीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा में करीब 26 साल में बीजेपी सरकार का पहला बजट पेश करेंगी. बीजेपी पिछले महीने विधानसभा चुनाव में आप को हराकर 1998 के बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है. यह पांच दिवसीय बजट सत्र सोमवार को ‘खीर' समारोह के साथ शुरू हुआ.

Delhi Budget Session--

Mar 24, 2025 14:57 (IST)

दिल्‍ली विधानसभा में पेश हुई DTC पर कैग रिपोर्ट

दिल्ली में सोमवार से बजट सत्र शुरू हो गया है और दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के कामकाज पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट विधानसभा में पेश की. 

Mar 24, 2025 14:42 (IST)

कोशिश करूंगा कि मेरी विधानसभा में मंगलवार के दिन मांस की दुकानें बंद रहें...; भाजपा विधायक रविन्द्र सिंह नेगी

पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रविन्द्र सिंह नेगी ने कहा, "कुछ दिनों पहले मैं मगंलवार के दिन मंदिर गया तो वहां मैंने देखा कि मंदिर के ठीक सामने मांस की दुकान खुली है. यह देखकर मुझे बहुत बुरा लगा तो मैंने व्यापारियों से निवेदन किया कि मंदिरों के बाहर मंगलवार को दुकाने बंद कीजिए. उन्होंने सहज स्वीकार किया और अब पटपड़गंज में मंगलवार को दुकानें बंद होने लगी हैं... हम चाहेंगे कि नवरात्रि के पावन व्रत में मंदिरों के आगे मांस की दुकाने बंद रहें. मैं इसके लिए DM को पत्र भी लिखूंगा... मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मेरी विधानसभा में मंगलवार के दिन मांस की दुकानें बंद रहें..."

Mar 24, 2025 13:14 (IST)

द‍िल्‍ली बजट के ल‍िए जनता का सुझाव लेने को लोगों ने बताया सरकार की अच्छी पहल

दिल्ली विधानसभा में सोमवार से बजट सत्र शुरू हुआ. विधानसभा परिसर में भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने उपस्थित लोगों को खीर खिलाई. बजट सत्र में भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया था. इसमें कॉलेज के छात्र, शिक्षक, ऑटो ड्राइवर, डॉक्टर सहित अन्य मौजूद थे. द‍िल्‍ली बजट के ल‍िए जनता का सुझाव लेने को लोगों ने सरकार की अच्छी पहल बताया.

Mar 24, 2025 11:13 (IST)

सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष वापसी पर जताई खुशी

दिल्ली विधानसभा में भारतीय मूल की अतंरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की सकुशल वापसी पर स्पीकर ने खुशी जताई और नासा का आभार जताया.

Mar 24, 2025 11:11 (IST)

स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने टीम इंडिया को दी चैंपियनशिप जीतने की बधाई

बजट सत्र की शुरुआत से पहले स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतने की बधाई दी.

Mar 24, 2025 10:42 (IST)

बीजेपी ने जो वादे किए हैं, वो वादे दिल्ली सरकार पूरा करेगी...; AAP नेता आतिशी

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और AAP नेता आतिशी ने कहा, "आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है. हम उम्मीद करते हैं कि भाजपा ने दिल्ली के लोगों से जो वादे किए हैं, वो वादे दिल्ली सरकार पूरा करेगी… हम उम्मीद करते हैं कि इस बजट में दिल्ली वालों को धोखा नहीं मिलेगा."

Advertisement
Mar 24, 2025 10:28 (IST)

जैसे राम जी वापस आए गए हो...; बजट सत्र शुरू होने से पहले खीर सेरेमनी में दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता

खीर सेरेमनी में दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि ये तो ऐसा है जैसे राम जी 14 साल बाद वापस आ गए और हम बीजेपी वाले 27 साल बाद वापस आ गए. इसलिए इन्हें खीर भोग लगाकर शुरू किया.

Mar 24, 2025 10:24 (IST)

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने खीर सेरेमनी में लिया हिस्सा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज बजट सत्र की शुरुआत से पहले औपचारिक 'खीर' सेरेमनी में हिस्सा लिया.  

Advertisement
Mar 24, 2025 10:01 (IST)

ऐतिहासिक सत्र है...; दिल्ली का बजट पेश होने से पहले मंत्री कपिल मिश्रा

दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली विधानसभा बजट सत्र पर कहा, "ऐतिहासिक सत्र है और कल ऐतिहासिक बजट दिल्ली की मुख्यमंत्री पेश करने जा रही हैं. आज इस सत्र की शुरूआत होगी... CAG रिपोर्ट सदन में पेश करने को लेकर उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री ने संकल्प लिया है कि हम सारी रिपोर्ट सदन में रखेंगे."

Mar 24, 2025 09:44 (IST)

दिल्ली CM रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा पहुंचीं

दिल्ली CM रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा पहुंचीं. विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. बजट 25 मार्च को पेश किया जाएगा.

Advertisement
Mar 24, 2025 09:21 (IST)

मील का पत्थर साबित होगा दिल्ली सरकार का बजट, प्राप्त सुझावों को दी गई प्राथमिकता : रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कहा कि आगामी बजट 2025-26 वास्तव में लोगों का बजट होगा, जो 10,000 से अधिक सार्वजनिक सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है. एक मील का पत्थर बजट पेश करने का वादा करते हुए सीएम गुप्ता ने कहा कि दिल्लीवासी "डबल इंजन सरकार" के प्रदर्शन को अगले गियर में बदलते हुए देख पाएंगे.

Mar 24, 2025 09:10 (IST)

डीटीसी पर कैग रिपोर्ट होगी पेश

विधानसभा डीटीसी पर सीएजी रिपोर्ट पर भी ध्यान केंद्रित करेगी - जिसका शीर्षक "दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) का कामकाज" है - दिल्ली विधानसभा ने पिछले महीने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और आबकारी नीतियों पर दो अन्य सीएजी रिपोर्ट पेश की हैं. 2017-2018 से लंबित ऐसी 14 रिपोर्टों को पेश करना 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा द्वारा किया गया चुनावी वादा था.

Advertisement
Mar 24, 2025 09:04 (IST)

मंगलवार को पेश होगा दिल्ली का बजट

सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, जिनके पास वित्त विभाग भी है, भाजपा सरकार का पहला बजट पेश करेंगी, जिसका शीर्षक "विकसित दिल्ली" होने की संभावना है. मामले से अवगत लोगों के अनुसार, नाम के अनुरूप, दिल्ली बजट 2025-26 में बुनियादी ढांचे के विकास, यमुना की सफाई और वायु प्रदूषण से निपटने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों के लिए प्रावधान शामिल होंगे. इसमें 2,500 रुपये मासिक भत्ते के लिए वित्तीय प्रावधान भी शामिल होने की उम्मीद है, जिसका वादा भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के लिए किया था.

Mar 24, 2025 08:14 (IST)

बीजेपी को घेरेगी आप

आम आदमी पार्टी का कहना है कि सत्र के दौरान वह दिल्ली की महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये और होली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का मुद्दा उठाएगी. 'आप' सरकार ने मुनाफे का बजट सौंपा था. वित्तीय रूप से मजबूत अर्थव्यवस्था मिलने के बावजूद भाजपा अब तक "दिल्ली की जनता को एक भी लाभ देने में नाकाम रही है". आतिशी ने कहा कि जब दिल्ली का बजट मुनाफे में है, तो महिलाओं को उनकी जायज वित्तीय सहायता से क्यों वंचित किया जा रहा है.

Mar 24, 2025 06:47 (IST)

5 दिवसीय बजट सत्र सोमवार को ‘खीर’ समारोह से होगा शुरू

वित्त विभाग का प्रभार भी संभाल रहीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा में करीब 26 साल में भाजपा सरकार का पहला बजट पेश करेंगी. भाजपा पिछले महीने विधानसभा चुनाव में आप को हराकर 1998 के बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है. यह पांच दिवसीय बजट सत्र सोमवार को ‘खीर’ समारोह के साथ प्रारंभ होगा. आप ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘गारंटियों’ को पूरा न करके महिलाओं के साथ ‘विश्वासघात’ करने और लोकतंत्र पर ‘ खुल्लमखुल्ला हमला’ करने को लेकर वह विधानसभा में भाजपा को घेरेगी.

Mar 24, 2025 06:42 (IST)

सोमवार से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार

दिल्ली में सोमवार को शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं क्योंकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) क्रमश: दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) पर कैग रिपोर्ट तथा महिला समृद्धि योजना को लेकर एक-दूसरे पर हमलावर रहेंगी.

Featured Video Of The Day
NDTV Auto Show Episode 41: Aston Martin Vanquish लॉन्च, Honda QC 1 और Activa E का Review
Topics mentioned in this article