दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. कोविड-19 से दिल्ली में अब तक 25,087 लोगों की मौत हो चुकी है. नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 32 केस दर्ज किए गए हैं, वहीं, कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 409 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 125 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.028 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.
- 24 घंटे में सामने आए 32 केस, कुल आंकड़ा 14,38,900
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 23 मरीज, कुल आंकड़ा 14,13,404
- 24 घंटे में हुए 68,308 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,77,37,167 (RTPCR टेस्ट 48,755 एंटीजन 19,553)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 100
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी
पूरे देश की बात करें तो भारत में एक दिन में कोविड-19 के 26,727 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,37,66,707 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,75,224 हो गई है, जो 196 दिन में सबसे कम है. संक्रमण से 277 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,48,339 हो गई. देश में अभी 2,75,224 मरीजों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.82 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 1,796 की कमी दर्ज की गई.
त्यौहारों पर पाबंदियों में ढील से क्या बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा?