गले तक गहरे भ्रष्टाचार में लिप्त है केजरीवाल सरकार: कांग्रेस

दिल्ली कांग्रेस ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) के एक विधायक ने दिल्ली विधानसभा के अंदर नकदी की गड्डियां दिखाई. 'आप' के विधायक ने दावा किया था कि उन्हें एक निजी ठेकेदार ने रिश्वत देने की कोशिश की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

दिल्ली कांग्रेस ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) के एक विधायक ने दिल्ली विधानसभा के अंदर नकदी की गड्डियां दिखाई. 'आप' के विधायक ने दावा किया था कि उन्हें एक निजी ठेकेदार ने रिश्वत देने की कोशिश की.

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने आरोप लगाया कि सदन में हुई घटना इस बात का ‘सबूत' है कि सत्ताधारी दल का विधायक रिश्वत लेता है और 'आप' 'गंभीर भ्रष्टाचार' में शामिल है.

चौधरी ने कहा, “केजरीवाल सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार उस वक्त खुल कर सामने आया जब रिठाला से ‘आप' विधायक मोहिंदर गोयल ने दिल्ली विधानसभा में नोटों का एक बंडल लहराते हुए आरोप लगाया कि एक ठेकेदार ने उन्हें रिश्वत दी है.” उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ ‘आप' ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन' की बात करती है और दूसरी तरफ पार्टी खुद ही भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाती है.

ये भी पढ़ें:- 
छात्रा से कथित तौर पर छेड़खानी के आरोप में युवक की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर सभी आरोपी गिरफ्तार
छात्रा से कथित तौर पर छेड़खानी के आरोप में युवक की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर सभी आरोपी गिरफ्तार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: सीधे आसिम मुनीर को अमेरिकी विदेश मंत्री का कॉल और फिर सीजफायर
Topics mentioned in this article