आशा है मुख्यमंत्री पूरी तरह से... सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले पर अरविंद केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया

दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर यह हमला तब हुआ, जब वे जनसुनवाई कर रही थीं. सीएम रेखा गुप्ता राजनिवास मार्ग स्थित कैंप ऑफिस में हर बुधवार जनसुनवाई करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीएम रेखा गुप्ता पर हमले को अरविंद केजरीवाल ने बताया गलत
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हुए हमले की सभी राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा की है
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकतंत्र में विचारों का मतभेद हो सकता है लेकिन हिंसा की कोई जगह नहीं है
  • हमले के आरोपी की पहचान राजकोट, गुजरात निवासी 41 वर्षीय राजेश भाई खिमजी भाई सकारिया के रूप में हुई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की अब तरफ निंदा हो रही है. तमाम राजनीतिक दलों ने इस हमले को गलत बताया है. इस क्रम में दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल नए रेखा गुप्ता पर हुए हमले को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. सीएम पर हुए हमले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है. 

एक्स पर किए पोस्ट में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में विचारों का मतभेद और विरोध स्वीकार्य है, लेकिन हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता. मुझे विश्वास है कि दिल्ली पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. आशा है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हों. 

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल अकेले ऐसे नेता नहीं हैं जिन्होंने सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले की निंदा की. दिल्ली 'आप' के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकतंत्र और सभ्य समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है. कोई भी हिंसा , हर तरह की हिंसा की सिर्फ़ और सिर्फ़ निंदा होनी चाहिए. हम वो नहीं जो किसी भी हिंसा को उचित ठहराएं. आशा है सभी दल अनुसरण करेंगे. हम रेखा गुप्ता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं. 

बता दें कि दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर यह हमला तब हुआ, जब वे जनसुनवाई कर रही थीं. सीएम रेखा गुप्ता राजनिवास मार्ग स्थित कैंप ऑफिस में हर बुधवार जनसुनवाई करती हैं. हर बार की तरह इस बार भी सुबह 7 बजे से जनसुनवाई शुरू हुई. इस दौरान आरोपी सुबह करीब 8 बजे मुख्यमंत्री के पास पहुंचा और उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ सिविल लाइन्स ले गई, जबकि सीएम को मेडिकल उपचार के लिए ले जाया गया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान गुजरात के राजकोट निवासी राजेश भाई खिमजी भाई सकारिया के रूप में हुई है। वह 41 साल का है. पुलिस हमले के कारणों का पता लगाने के लिए हमलावर से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में गुजरात पुलिस से संपर्क किया है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री एक डॉक्टर की निगरानी में हैं और घटना के बाद, मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और सिविल लाइंस थाने में जांच चल रही है. पुलिस के अनुसार, पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आवास पर मौजूद थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: चुनाव में होगी PM Modi की एंट्री, Samastipur में करेंगे Rally | NDTV India