दिल्ली : पश्चिम विहार ईस्ट मेट्रो स्टेशन पर CISF कांस्टेबल ने खुद को गोली मार की खुदकुशी

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि उसने इंसास राइफल से खुद को गोली मारी है. सीआईएसएफ कांस्टेबल महाराष्ट्र का रहने वाला था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

पश्चिम विहार ईस्ट मेट्रो स्टेशन (Metro Station) पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक जवान के द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना आज सुबह-सुबह 8:15 बजे के आसपास की है. मृतक की पहचान 38 वर्षीय सांवरे किशोर के रूप में हुई है.  शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि उसने इंसास राइफल से खुद को गोली मारी है.

सीआईएसएफ कांस्टेबल महाराष्ट्र का रहने वाला था. जो कि परिवार के साथ नरेला के सरकारी क्वार्टर में रहता था. पुलिस को सुबह 8:28 बजे के आसपास इस घटना की सूचना मिली है. फिलहाल इस मामले को लेकर मेट्रो पुलिस के द्वारा या सीआईएसएफ के अधिकारियों के द्वारा कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)
Featured Video Of The Day
IPL 2025: 14 साल के Vaibhav Suryavanshi ने T-20 Cricket में World Record बनाकर रचा इतिहास | RR
Topics mentioned in this article