'ये डर से निकली साजिश', दुर्गेश पाठक के घर CBI रेड पर भड़के AAP नेता, लगाए ये आरोप

 दुर्गेश पाठक को गुजरात का सहप्रभारी नियुक्त किए जाने के कुछ दिन बाद ही गुरुवार सुबह सीबीआई ने उनके घर पर छापेमारी की. आम आदमी पार्टी ने इस घटना को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
'ये डर से निकली साजिश', दुर्गेश पाठक के घर CBI रेड पर भड़के AAP नेता, लगाए ये आरोप
दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई की रेड
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए दावा किया कि आप नेताओं को डराने-धमकाने के लिए केंद्र सरकार ने सीबीआई का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. ताजा मामला दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak Raid)  जुड़ा है, जिन्हें हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव 2027 के लिए आम आदमी पार्टी का सहप्रभारी नियुक्त किया गया है.

 सहप्रभारी नियुक्त किए जाने के कुछ दिन बाद ही गुरुवार सुबह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके घर पर छापेमारी की. आम आदमी पार्टी ने इस घटना को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया.

AAP से घबराकर CBI को पीछे लगाया

सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पिछले गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी की मजबूत मौजूदगी से घबराकर  बीजेपी ने हमारे नेताओं को गिरफ्तार करवाया था. अब जब दुर्गेश पाठक को गुजरात की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो सीबीआई को उनके पीछे लगा दिया गया है."

आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से बयान जारी कर कहा, "गुजरात के सहप्रभारी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई पहुंची है. केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का हर हथकंडा अपना लिया, लेकिन फिर भी उन्हें चैन नहीं है. गुजरात में बीजेपी की हालत पतली हो रही है. जैसे ही दुर्गेश पाठक को वहां की जिम्मेदारी दी गई, जिस पर बीजेपी बौखला गई है."

'आप' ने यह भी कहा कि बीजेपी अब आम आदमी पार्टी को गुजरात में एक प्रमुख विपक्षी ताकत के रूप में देखने लगी है और इसी वजह से वह डर गई है. पार्टी के अनुसार, यह छापेमारी इस बात का संकेत है कि बीजेपी 'आप' के निरंतर विस्तार से घबरा चुकी है.

आतिशी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि आम आदमी पार्टी ने जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई रेड करने पहुंच गई! गुजरात में 'आप' ही भाजपा को चुनौती दे सकती है और यह रेड इनकी बौखलाहट दिखा रही है! इतने सालों में बीजेपी को समझ नहीं आया कि हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि गुजरात चुनाव 2027 की जिम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई रेड! ये कोई इत्तेफाक नहीं, यह बीजेपी की डर से निकली हुई साजिश है. बीजेपी जानती है कि गुजरात में अब सिर्फ आम आदमी पार्टी ही उन्हें चुनौती दे सकती है और इस सच्चाई ने उन्हें हिला दिया है. डर की गूंज, सीबीआई की दस्तक में साफ सुनाई दे रही है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Ceasefire को तैयार हुए भारत-पाकिस्तान, जानिए पर्दे के पीछे की कहानी