Delhi News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)ने पूर्वी दिल्ली की निगम पार्षद, आम आदमी पार्टी (AAP)की गीता रावत को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि गीता रावत के पास रिश्वत की कमाई एक मूंगफली वाले के जरिये जाती थी. जानकारी के अनुसार, मूंगफली वाले सनाउल्लाह के पिता को इस बात का पता चला कि उनके बेटे को किसी ने पकड़ रखा है तो वह दौड़कर अपने बेटे के ठेले पर गए. पिता ने जब पूछा कि आपने मेरी बेटे को क्यों पकड़ा है तो उन्होंने कहा कि हम सीबीआई वाले हैं और अभी आपको पता चल जाएगा कि हमने आपके बेटे को क्यों पकड़ा है. बाद में पता चला कि निगम पार्षद गीता रावत, इस मूंगफली वाले के थ्रू ही रिश्वत के कमाई लिया करती थी. सीबीआई ने खास योजना बनाते हुए नोटों पर कलर लगा कर मूंगफली वाले को रुपये दिए. यह राशि जब मूंगफली वाला गीता रावत को देने गया तो सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ लिया. तलाशी के दौरान वही रंग लगे नोट बरामद किए गए हैं.
Delhi: AAP पार्षद ले रही थीं मूंगफली वाले के जरिये घूस?, CBI ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया
खास बात यह है कि गीता रावत के पास रिश्वत की कमाई एक मूंगफली वाले के जरिये जाती थी.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Dire Wolf 13,000 साल बाद धरती पर लौटा? | अचानक कैसे जिंदा हो गए ये भेड़िए | NDTV Xplainer