आग का गोला बनी सड़क पर दौड़ती कार
दिल्ली के द्वारका में चलती गाड़ी में अचानक आग लगने का मामले सामने आया है. फायर डिपार्टमेंट को सुबह 9:17 पर द्वारका अंडरपास के पास एक कार में आग लगने की कॉल मिली. आग लगने की सूचना मिलने पर फायर डिपार्टमेंट ने 2 फायर टेंडर को मौके पर भेजा. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक आग पर कंट्रोल कर लिया गया है. गनीमत ये रही कि समय रहते कार ड्राइवर गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकल गया.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो आया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि एक लाल रंग की कार में आग की भयंकर चपटे उठ रही है. वहीं कार से कुछ दूरी पर कुछ लोग भी खड़े दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसे फ्लाईओवर से रिकॉर्ड किया गया है. इस वीडियो को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. कार में जिस तरह की आग लगी है, उसे देख कोई भी यकीनन डर जाएगा.
Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Sri Lanka visit: श्रीलंका के श्री महा बोधि मंदिर पहुंचे पीएम मोदी | NDTV India