VIDEO : दिल्ली के द्वारका में धू-धूकर जली चलती कार, बाल-बाल बचा ड्राइवर

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें लाल रंग की कार आग के गोले में तब्दील हुई दिखाई दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
आग का गोला बनी सड़क पर दौड़ती कार

दिल्ली के द्वारका में चलती गाड़ी में अचानक आग लगने का मामले सामने आया है. फायर डिपार्टमेंट को सुबह 9:17 पर द्वारका अंडरपास के पास एक कार में आग लगने की कॉल मिली. आग लगने की सूचना मिलने पर फायर डिपार्टमेंट ने 2 फायर टेंडर को मौके पर भेजा. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक आग पर कंट्रोल कर लिया गया है. गनीमत ये रही कि समय रहते कार ड्राइवर गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकल गया.

सोशल मीडिया पर जो वीडियो आया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि एक लाल रंग की कार में आग की भयंकर चपटे उठ रही है. वहीं कार से कुछ दूरी पर कुछ लोग भी खड़े दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसे फ्लाईओवर से रिकॉर्ड किया गया है. इस वीडियो को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. कार में जिस तरह की आग लगी है, उसे देख कोई भी यकीनन डर जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst: थुनांग में बादल फटने से तबाही का मंजर, पीड़ितों ने सुनाई आपबीती | NDTV India
Topics mentioned in this article