पुलिस ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में एक स्कूल कैब ड्राइवर को उसी स्कूल की 15 वर्षीय लड़की का अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
लड़की दिल्ली के संसद मार्ग स्थित एक नामी स्कूल में पढ़ती है. 3 नवंबर को, जब लड़की स्कूल नहीं गई, तो उसके पिता को उसके फोन पर उसकी अनुपस्थिति के बारे में एक मैसेज मिला.
उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी और संदेह के आधार पर कैब ड्राइवर को फोन किया लेकिन उसने कॉल का जवाब नहीं दिया. उसका शक गहरा गया.
पुलिस ने कहा, "पुलिस को कैब ड्राइवर के लोकशन के बारे में जानकारी मिली. पता चला कि ड्राइवर ने लड़की को बंगला साहिब गुरुद्वारे के पास छोड़ दिया था और फरार होने वाला था. पुलिस वहां पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया."
पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी लड़की से 'दोस्ती' करना चाहता था.
पहले लड़की आरोपी की कैब से स्कूल जाती थी. लेकिन जब उसने अपने पिता से उसके अनुचित व्यवहार के बारे में शिकायत की, तो उन्होंने अपनी बेटी को स्कूल छोड़ना शुरू कर दिया.
पुलिस ने कहा, 3 नवंबर को जब उसने उसे स्कूल के गेट पर छोड़ा, तो कैब ड्राइवर ने उससे माफी मांगने के बहाने उसे बुलाया और जबरन कैब में बैठा लिया.
बाद में उसने लड़की को लेकर भागने की कोशिश की लेकिन पकड़ा गया. इस बीच मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें -
-- "ऐसा लगता है कि अदालतें...": SC के पूर्व जस्टिस ने मनीष सिसोदिया को जमानत न मिलने पर उठाए सवाल
-- गुरुग्राम और फरीदाबाद में बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल वाहनों पर प्रतिबंध