दिल्ली के कारोबारी इन दिनों दहशत में है. दहशत की वजह है जेल में बंद या विदेश भागे गैंगस्टरों की तरफ से आने वाला धमकी भरा फोन कॉल. दिल्ली के कई कारोबारियों ने इन धमकियों को लेकर पुलिस में शिकायत भी दी है. दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ऐसे मामले की जांच की जिम्मेदारी अब स्पेशल सेल को सौंप दी है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में रहने वाले एक कारोबारी को गैंगस्टर कपिल सांगवान की तरफ से कॉल कर 10 करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन मनी देने की धमकी दी गई है.
कारोबारी ने पुलिस को बताया कि पहले उसके पास ऐसा फोन आया तो उसने घबरा कर फोन बीच में ही काट दिया है. इसके बाद उसके पास गिरोह की तरफ से एक वाइस नोट भेजा गया,जिसमें मुझे पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. बता दें कि जिस कारोबारी ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी है वो दिल्ली के पीतरमुपार इलाके में अपनी पत्नी, बेटा-बहु और पोते के साथ रहते हैं, जिनका मेकेनिकल इंस्ट्रूमेंट का कारोबार है. इस घटना के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने IPC की धारा 387/506 के तहत मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है.
ऐसे ही एक अन्य मामले दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक कारोबारी को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने फोन कर 5 करोड़ रुपये की जबरन उगाही धमकी दी. ये फ़ोन कॉल 16 जून को आया था.इसके बाद घबराकर कारोबारी ने तुरंत दिल्ली पुलिस को जानकारी दी. हाल ही में, पूर्वी दिल्ली के एक ज्वेलर को भी जेल में बंद एक गैंगस्टर ने जबरन उगाही के लिए फ़ोन किया था. कुछ दिन पहले ही मशहूर सिंगर हनी सिंह को भी गोल्डी बराड़ की तरफ से वॉइस नॉट के जरिये धमकी दी गई थी. हनी सिंह ने बाद खुद दिल्ली पुलिस आयुक्त से मिलकर इसकी शिकायत दी थी.