IIT दिल्ली के हॉस्टल में छात्र का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस को जांच में क्या मिला?

IIT दिल्ली में पुलिस और फायर टीम कमरे के अंदर पहुंची, तो एक युवक बेहोशी की हालत में बेड पर पड़ा मिला. मौके पर मौजूद IIT के डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित IIT दिल्ली के हॉस्टल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक दूसरे साल के छात्र का शव उसके कमरे से बरामद हुआ. यह घटना मंगलवार, 4 जून 2025 को सामने आई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और हर पहलू को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस को सुबह एक PCR कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि किशनगढ़ थाना इलाके में स्थित IIT हॉस्टल के एक कमरे का दरवाजा लंबे समय से बंद है और अंदर से कोई जवाब नहीं मिल रहा. सूचना मिलते ही SHO किशनगढ़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. चूंकि दरवाजा अंदर से बंद था. इसलिए फायर सर्विस की मदद से दरवाजा तोड़ा गया.

शव बेहोशी की हालत में बेड पर पड़ा मिला
जब पुलिस और फायर टीम कमरे के अंदर पहुंची, तो एक युवक बेहोशी की हालत में बेड पर पड़ा मिला. मौके पर मौजूद IIT के डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में मृतक की पहचान IIT दिल्ली के बायोमैकेनिकल इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष के छात्र के रूप में हुई है.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, छात्र ने घटना से एक दिन पहले रात का खाना खाया था और फिर अपने कमरे में चला गया था. 3 जून को वह किसी भी सहपाठी को नजर नहीं आया और न ही किसी से संपर्क में था, जिससे साथी छात्रों को शक हुआ. इसके बाद मामला सुरक्षा कर्मचारियों के माध्यम से पुलिस तक पहुंचा.

फॉरेंसिक टीम की जांच अभी जारी
पुलिस का कहना है कि शव पर किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं. लेकिन कमरे में उल्टी के निशान पाए गए हैं, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि मामला स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से जुड़ा हो सकता है. फिलहाल, क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं और जांच शुरू कर दी है. कानूनी औपचारिकताओं के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके.
 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: Dharali की ताजा तस्वीरें बयां कर रही तबाही..Drone से देखें खौफनाक मंजर