भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद परवेश वर्मा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के आरोपों पर जवाब दिया है. परवेश वर्मा ने अपने ऊपर लगाए आरोपों को लेकर कहा है कि जिस संस्था ने पैसे बांटे हैं वो हमारी ही है. हमारी संस्था जरूरतमंदों की मदद बीते लंबे समय से करती आ रही है. राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था का निर्माण हमारे पिताजी ने 25 साल पहले किया था. और ये संस्था तब से ही जरूरतमंदों के लिए काम करती आ रही है.
आपको बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी नेता और पूर्व सांसद परवेश वर्मा पर संगीन आरोप लगाया था. सीएम आतिशी ने कहा था कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा में लोगों को वोटर कार्ड देख-देखकर पैसे बांट रही है. बीजेपी के नेता परवेश वर्मा रंगे हाथों पैसे बांटते हुए पकड़ गए हैं.
आतिशी ने लगाए थे गंभीर आरोप
CM आतिशी ने परवेश वर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि आज बीजेपी पैसे बांटते हुए रंगेहाथों पकड़ी गई है. मैं ईडी और सीबीआई और दिल्ली पुलिस को बताना चाहती हूं कि परवेश वर्मा के घर पर करोड़ों रुपये कैश पड़ा हुआ है. अभी जाएंगे तो बीजेपी की सच्चाई पूरे देश के सामने आ जाएगी. सीएम आतिशी ने मांग की कि चुनाव आयोग इसपर एक्शन ले और परवेश वर्मा को गिरफ्तार करे.