दिल्ली चुनाव से पहले AAP के 7 विधायकों ने पार्टी से दिया इस्तीफा, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

AAP MLA's Resignation: इस्तीफा देने वालों में बिजवासन विधायक भुपेंद्र सिंह जून भी शामिल हैं. सभी विधायकों ने अपने इस्तीफे में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
AAP MLA's Resignation: अरविंद केजरीवाल की पार्टी का दिल्ली चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस से है.

AAP MLA's Resignation: आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर पार्टी से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वालों में जनकपुरी से दो बार के विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबानगर के विधायक मदन लाल, महरौली के विधायक नरेश यादव, त्रिलोकपुरी से विधायक और दलित नेता रोहित कुमार, पालम विधायक भावना गौड़, बिजवासन विधायक भुपेंद्र सिंह जून शामिल हैं. इन सभी ने अपने इस्तीफे में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए हैं.        

इन सभी विधायकों के टिकट आम आदमी पार्टी ने काट दिए थे. अब तक ये सब शांत थे, लेकिन मतदान से ठीक पहले इन्होंने इस्तीफा दे दिया है. आदर्श नगर के विधायक पवन शर्मा भी पार्टी से इस्तीफा देने वालों में शामिल हैं.

त्रिलोकपुरी से विधायक ने क्या कहा 

रोहित कुमार मेहरोलिया ने एक्स पर इस्तीफा पोस्ट करते हुए लिखा, "जिन्हें बाबा साहब की केवल फोटो चाहिए, उनके विचार नहीं! ऐसे मौका-परस्त और बनावटी लोगों से आज से मेरा नाता ख़तम। @AamAadmiParty
 की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा देता हूं."

Advertisement

महरौली के विधायक ने ये कहा

महरौली के विधायक नरेश यादव ने आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए इस्तीफा दिया है. इस्तीफे में उन्होंने लिखा, आम आदमी पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना आंदोलन के कारण हुआ था, लेकिन आज मैं बहुत दुखी हूं कि आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है.

Advertisement

पालम विधायक को अब पार्टी पर भरोसा नहीं

पालम विधायक भावना गौड़ ने अपने इस्तीफे में साफ लिखा है कि उनका अब अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी में भरोसा नहीं रहा है. इसलिए वो इस्तीफा दे रही हैं.

Advertisement

आदर्श नगर के विधायक ने भी आरोप लगाए

आदर्श नगर के विधायक पवन शर्मा ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफे का एलान कर दिया है. पवन शर्मा ने इस्तीफे में लिखा है आम आदमी पार्टी ईमानदारी वाली विचारधारा से भटक गई है. पार्टी की दुर्दशा देखकर वो दुखी हैं. कुछ इसी तरह के आरोप अन्य विधायकों ने भी लगाए हैं.

Featured Video Of The Day
SC का बड़ा फैसला, Social Media पर Vulgar Content को लेकर नए नियम बनाएगा केंद्र | City Centre