प्रवेश वर्मा के मंत्रालय में पधारे 'बजरंगबली', जमकर की खातिरदारी; चखाया ताजा फलों का स्वाद, देखें VIDEO

प्रवेश वर्मा के मंत्रालय में'बजरंगबली' के लिए केले के साथ ही लाल-लाल ताजे अनार की व्यवस्था की गई थी. मंत्रीजी ने ने खुद अपने हाथों से उनकी खातिरदारी की, ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब प्रवेश वर्मा के मंत्रालय में पधारे 'बजरंगबली'
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा के मंत्रालय में एक बंदर अचानक घुस गया था, जिसकी उन्होंने जमकर खातिरदारी की.
  • मंत्री ने बंदर को केला और अनार खिलाकर उसकी अच्छी तरह से देखभाल की. उसके आने से मंत्रालय में खुशी का माहौल बन गया.
  • वीडियो में दिखाया गया कि बंदर शांत स्वभाव का था और मंत्रालय में कोई उत्पात नहीं मचाया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने एक ऐसा वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है जो दिल छू लेने वाला है. ये न तो कोई राजनीतिक टीका-टिप्पणी है और न ही विपक्षी दल पर वार. ये वीडियो है एक बंदर का, जो अचानक उनके मंत्रालय के भीतर घुस आया. फिर क्या था मंत्रीजी ने उसकी जमकर खातिरदारी की. पहले उसे स्वादिष्ट आम का खिलाया और फिर केले और अनार का स्वाद चखाया. बंदर की खातिरदारी में पूरा मंत्रालय इकट्ठा हो गया.  

मंत्रीजी ने की ''बजरंगबली' की खातिरदारी

गौर करने वाली बात यह है कि ये कोई उत्पाती बंदर नहीं था बल्कि बहुत ही शांत स्वभाव वाला था. उसने मंत्रालय के भीतर किसी भी तरह का उत्पात नहीं मचाया, जैसा कि आमतौर पर बंदरों का स्वभाव होता है. प्रवेश वर्मा को जैसे ही पता चला कि बंदर मंत्रालय में आया है उन्होंने उसे स्वादिष्ट फल चखाए. बंदर भी बड़े ही चाव से शांति से फर्श पर बैठा केले खाने लगा. प्रवेश वर्मा ने इस आनंद भरे क्षण को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. उन्होंने एक्स पर इस घटना का वीडियो शेयर कर लिखा, "मेरे ऑफिस में आज हनुमान पधारे. आज मेरे मंत्रालय में वानर रूप में स्वयं प्रभु पधारे, जिससे पूरे कार्यालय में ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार हुआ. जय बजरंगबली..."

हनुमानजी ने चखा ताजा फलों का स्वाद

वीडियो में देखा जा सकता है कि केला खिलाने के बाद प्रवेश वर्मा खुद उस बंदर को बाहर जाने का रास्ता दिखा रहे हैं. वह आगे-आगे चल रहे हैं और बंदर उनके पीछे-पीछे उसी रास्ते पर चल रहा है. इसके बाद प्रवेश वर्मा उसे कमरे की खिड़की के पास लेकर पहुंचे. बंदर बहुत ही आराम से खिड़की से बाहर निकला, जहां उसके लिए लाल-लाल ताजे अनार की व्यवस्था की गई थी. प्रवेश वर्मा ने खुद अपने हाथों से उसे अनार की कटोरी देकर खाने का इशारा किया. जिसके बाद बानर महाराज ने कटोरी से अनार के दानों को नीचे गिराया और उसका लुत्फ उठाया. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वहीं जानवरों के लिए प्रवेश वर्मा के प्यार को भी साफ देखा जा सकता है.
 

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल हिंसा पर रिपोर्ट में 10 बड़े खुलासे, क्या सिर्फ एक धर्म पर हुआ टारगेट?