दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा के मंत्रालय में एक बंदर अचानक घुस गया था, जिसकी उन्होंने जमकर खातिरदारी की. मंत्री ने बंदर को केला और अनार खिलाकर उसकी अच्छी तरह से देखभाल की. उसके आने से मंत्रालय में खुशी का माहौल बन गया. वीडियो में दिखाया गया कि बंदर शांत स्वभाव का था और मंत्रालय में कोई उत्पात नहीं मचाया था.