आतिशी का दिल्‍ली के शिक्षा मंत्री को पत्र, सुंदर नगरी, किराड़ी और रोहिणी में बंद नए सरकारी स्‍कूल खोलने की मांग

आतिशी ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद को पत्र लिखकर कहा कि रोहिणी सेक्टर 27, सुंदर नगरी और किराड़ी में बने दिल्ली सरकार के तीन स्कूल भवन पूरी तरह तैयार हैं, उनमें मौजूदा शैक्षणिक सत्र में अभी तक दाखिले शुरू नहीं हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आतिशी ने कहा कि भाजपा सरकार को गरीब और मध्यम वर्ग के छात्रों की शिक्षा की कोई परवाह नहीं है. (फाइल)
नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने दिल्‍ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में आतिशी ने सुंदर नगरी, किराड़ी और रोहिणी में बंद नए सरकारी स्कूलों को जल्द खोलने की मांग की है. आतिशी ने दिल्‍ली सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अरविंद केजरीवाल ने विश्वस्तरीय स्कूल बनवाए, लेकिन शिक्षा विरोधी भाजपा सरकार ने इन स्कूलों में छात्रों को दाखिला नहीं दिया. वहीं दिल्‍ली के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को शिक्षा माफिया के हाथों लुटने को दिल्‍ली की भाजपा सरकार मजबूर कर रही है. 

आतिशी ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद को पत्र लिखकर कहा कि रोहिणी सेक्टर 27, सुंदर नगरी और किराड़ी में बने दिल्ली सरकार के तीन स्कूल भवन पूरी तरह तैयार हैं, उनमें मौजूदा शैक्षणिक सत्र में अभी तक दाखिले शुरू नहीं हुए हैं.

भाजपा को छात्रों की शिक्षा की परवाह नहीं: आतिशी 

उन्‍होंने कहा कि यह स्कूल भवन नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच बनकर तैयार हो गए थे. इनमें अप्रैल 2025 से नए शैक्षणिक सत्र में छात्रों के दाखिले होने थे. आतिशी ने कहा है कि आप सरकार के कार्यकाल में सरकारी स्कूलों की शिक्षा हमारी प्राथमिकता थी. दुर्भाग्य से ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार को गरीब और मध्यम वर्ग के छात्रों की शिक्षा की कोई परवाह नहीं है.

शिक्षा के मामले में आप चुप नहीं बैठेगी: सिसोदिया

वहीं आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तीनों स्कूलों की नई बिल्डिंग की फोटो साझा करते हुए भाजपा पर हमला बोला और कहा कि दिल्ली के गरीब-मध्यम वर्ग के बच्चों को शिक्षा माफिया के हाथों लुटने के लिए भाजपा मजबूर कर रही है. यह जंग भारत में शिक्षा के अधिकार और शिक्षा माफिया के बीच है. शिक्षा के मामले में आप चुप नहीं बैठेगी. 

उन्‍होंने कहा कि इन स्कूलों में ताले लगाकर हजारों बच्चों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है. यह आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच की चुनावी लड़ाई नहीं है. यह जंग है भारत में शिक्षा के अधिकार और शिक्षा माफिया के बीच की है. 
 

Featured Video Of The Day
PM Modi और Putin की मीटिंग से Donald Trump बैचेन क्यों? | Kachehri With Shubhankar Mishra