अरविंद केजरीवाल ने लॉन्‍च की AAP की स्‍टूडेंट विंग, जानें क्‍या रखा है नाम

अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी में नई जान फूंकने के लिए नई स्‍टूडेंट विंग लॉन्‍च की है. आम आदमी पार्टी ने इसका नाम एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP) नाम से अपना संगठन लॉन्च कर दिया है. इस संगठन को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लॉन्च किया. दिल्‍ली की सत्‍ता से बाहर होने के बाद पार्टी में एक नई जान फूंकने की ये एक कोशिश है. 

अरविंद केजरीवाल स्‍टूडेंट विंग के गठन के इस अवसर पर कहा, 'अन्य पार्टियों द्वारा 75 साल से की जा रही हिंदू-मुस्लिम राजनीति देश की समस्याओं की जड़ है.' इसके साथ ही बीजेपी पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था बर्बाद हो रही है, राष्ट्रीय राजधानी में लंबे समय तक बिजली कटौती होती है. 

वैसे बता दें कि कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी ने छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) के नाम से अपना एक स्‍टूडेंट विंग शुरू की थी. आप की इस स्‍टूडेंट विंग ने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ का चुनाव भी लड़ा था. लेकिन उसे कोई कामयाबी नहीं मिल पाई. अब आप अपनी स्‍टूडेंट विंग में नए नाम के साथ नया जोश भरना चाहती है.  

Advertisement

केजरीवाल ने कहा, 'ये पार्टियां हमारे स्कूली बच्चों को केवल हिंदू-मुस्लिम के बारे में सिखा रही हैं... यह हमारे देश में समस्याओं का मूल कारण है.' एएसएपी के बारे में उन्होंने कहा कि इस मंच के तहत देशभर के कॉलेजों में छात्र सांस्कृतिक समूह बनाए जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि आप ने साबित कर दिया है कि चुनाव पूरी ईमानदारी से लड़े जा सकते हैं. उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में लंबे समय तक बिजली कटौती के लिए दिल्ली की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'आजकल दिल्ली में तीन से चार घंटे तक बिजली कटती है, जो पहले नहीं होती थी. तीन महीने के भीतर ही उन्होंने (भाजपा ने) दिल्ली में शिक्षा को बर्बाद करना शुरू कर दिया है.'

Advertisement