दिल्ली : राजेंद्र नगर में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू, राजधानी के लोगों को केजरीवाल का तोहफा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी ने दिल्ली के लोगों को चुनाव से पहले बड़ा तोहफा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी ने दिल्ली के लोगों को चुनाव से पहले बड़ा तोहफा दिया है. केजरीवाल ने आज से राजेंद्र नगर कॉलोनी में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू करने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी मंगलवार को एक सोसाइटी में पहुंचें. जहां उन्होंने एक घर में नल से पानी पिया. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अब हर घर में नल से पीने का साफ पानी 24 घंटे मिलेगा.

मैंने भी ओक से साफ, मीठा पानी पिया

आज में दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि आज बहुत बड़ा दिन है. क्योंकि हम सभी का सपना था कि घर की सभी मंजिलों पर चौबीस घंटे टंकी से साफ पानी आना चाहिए और वो भी बिना पंप के. आज इसी की शुरुआत राजेंद्र नगर से हो रही है.  अब से इस कॉलोनी में 24 घंटे साफ पानी आना शुरू हो गया. मैं भी घरों से आ रहा हूं. मैंने वहां ओक लगाकर पानी पिया, जो कि साफ और मीठा था. जब हमने दिल्ली की कमान संभाली, तब लगभग 50 से 60 फीसदी दिल्ली में टैंकरों से पानी जाता था. जहां टैंकर माफियाओं का राज था. अब 97 फीसदी दिल्ली में पाइपलाइन से पानी जाता है.

हम सब चीजों से निपट लिए..

दिल्ली में 8-8 घंटे के पावर कट लगते थे. मैंने 24 घंटे बिजली आने की बात कही थी, वो मैंने कर दिया. अब मेरा मकसद है कि चौबीस घंटे आपके यहां पानी आए, आज इसकी शुरुआत हुई है. 2020 के चुनाव में ंमैंने वादा किया था लोगों से कि पूरी दिल्ली में 2025 तक अपना वादा पूरा कर देंगे. लेकिन बीच में कोरोना आ गया. उसके बाद हमें फर्जी केस में फंसाया. कभी सिसोदिया जेल में तो कभी सतेंद्र जैन और कभी मैं जेल में. अब हम इनसे निपट गए. कोरोना भी गया और फर्जी केस से भी निपट लिए. अब 24 घंटे साफ पानी देंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
President Murmu ने 5 राज्यों में नियुक्त किए नए Governor | Arif Mohammed Khan | Bihar | Raghubar Das