दिल्‍ली : पति के खुदकुशी करने के बाद बीवी ने भी जहर खाकर दी जान, तीन माह पहले ही हुई थी शादी

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मोनिका को बेहोश पाया और उसके मुंह से झाग निकल रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

दक्षिण दिल्ली में एक व्यक्ति के आत्महत्या करने के बाद उसकी पत्नी ने भी कथित रूप से खुदकुशी कर ली. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, मृतक दंपति की पहचान अजयपाल सिंह ओरगे (32) और मोनिका (32) के रूप में हुई है. वे ‘ट्रांजिट कैंप हुडको प्लेस' में रहते थे. अजयपाल नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) में परिचालन अधिकारी के रूप में काम करता था. पुलिस को ‘ट्रांजिट कैंप हुडको प्लेस' के ब्लॉक-3ए के एक फ्लैट में संभावित आत्महत्या के बारे में देर रात 2:49 बजे इस बारे में सूचना मिली. सूचना पालम के महावीर एन्क्लेव में रहने वाले अजयपाल के दोस्त आशीष तिवारी ने दी थी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मोनिका को बेहोश पाया

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मोनिका को बेहोश पाया और उसके मुंह से झाग निकल रहा था. चौधरी के अनुसार, मोनिका को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारी के मुताबिक, उसके पड़ोसियों ने बताया कि पहले मोनिका के पति अजयपाल ने कथित रूप से खुदकुशी की थी जो जोर बाग मेट्रो स्टेशन के समीप नागर विमानन निदेशालय की एक इकाई में परिचालन अधिकारी था. पुलिस का कहना है कि मोनिका ने अपने पति को घर में कथित रूप से बेहाश देखा और उसे अस्पताल ले गयी थी जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बाद में वह घर लौटी एवं उसने भी जहर खा लिया और उसकी भी मौत हो गई. दोनों की 26 नवंबर, 2022 को शादी हुई थी.

कोई सुसाइड नोट नहीं मिला

पुलिस ने बताया कि मकान से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और किसी तरह की गड़बड़ी का संदेह भी नहीं है. पड़ोसियों ने पुलिस के बताया कि पति-पत्नी में अकसर बहस हुआ करती थी. अजयपाल के बड़े भाई योगेन्द्रपाल ने बताया कि उनकी अपने भाई से बुधवार को बात हुई थी. योगेन्द्रपाल ने बताया, ‘‘छोटी-मोटी बातों को लेकर अकसर उनका झगड़ा हो जाता था. मेरा भाई इन झगड़ों के बारे में मुझे बताता था. मेरी बुधवार दोपहर करीब एक बजे उससे बात हुई थी, उस वक्त वह दफ्तर में था. उसने कहा था कि सब कुछ सही चल रहा है.'' उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उससे कहा था कि होली पर घर आओ, फिर बात करते हैं. जब मेरी बात हुई तो सब कुछ सही लग रहा था और मुझे जरा सा भी नहीं लगा कि वह ऐसा कुछ कर लेगा.''

Advertisement

छोटी-मोटी बातों पर झगड़ा हुआ करता था

वहीं, अजयपाल के रिश्तेदार बीएस घृतलेहारे ने बताया कि योगेन्द्रपाल ने फोन करके उनसे तत्काल दिल्ली पहुंचने को कहा. उन्होंने कहा, ‘‘मैं चंडीगढ़ पुलिस में हूं और योगेन्द्रपाल ने फोन करके घटना की सूचना दी. वह मुंबई में रहता है और उसने मुझे तत्काल दिल्ली पहुंचने को कहा.''उन्होंने बताया, ‘‘दंपति के बीच छोटी-मोटी बातों पर झगड़ा हुआ करता था और मैंने कई बार उनसे बात की है. उनकी आत्महत्या से सभी सदमे में हैं.''वहीं, मोनिका के भाई का कहना है, ‘‘हम भोपाल में अपने घर पर थे, जब हमें घटना की सूचना मिली. हम सुबह दिल्ली पहुंचे.'' उन्होंने कहा, ‘‘वह मेरी छोटी बहन थी. इससे पहले तक सब कुछ सही चल रहा था. अगर हमें जरा सी भी भनक लगी होती तो, हम तत्काल आ गए होते.''

Advertisement

ये भी पढ़ें-

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Helplines
Vandrevala Foundation for Mental Health9999666555 or help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm)
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar: Anant Singh से क्यों हुई Sonu-Monu Gang की दुश्मनी? जानें Mokama Gang War की पूरी कहानी